
अमेरिकी मशहूर पॉप स्टार रिहाना के छह शब्दों वाले ट्वीट के बाद भारत का किसान आंदोलन अब अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है. जहां एक तरफ किसान आंदोलन को लेकर विदेशी हस्तियां समर्थन करती दिख रही है, तो वहीं विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया कि यह भारत का अंदरूनी मामला है और अधूरी जानकारी लेकर गैर-जिम्मेदाराना बयान देना बिल्कुल गलत है. उधर, सोशल मीडिया पर लगातार विदेशी हस्तियों के ट्वीट पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा- हमें इस वक्त एकजुट रहने की जरुरत हैं.
बता दें, किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट सेलिब्रिटीज के कमेंट्स और विदेश मंत्रालय द्वारा अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना, जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्न, मिया खलीफा और कई तमाम हस्तियों के हस्तक्षेप के बाद तीखी प्रतिक्रिया आने के बाद विराट कोहली का यह बयान सामने आया है.
विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा, “असहमति के इस वक्त में हमें एकजुट रहने की जरुरत हैं. किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान मिल जाएगा ताकि शांति हो और सभी मिलकर आगे बढ़ सकें.”
अनिल कुंबले ने कहा, कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत अपने आंतरिक मुद्दों को सौहार्दपूर्ण समाधानों तक ले जाने में सक्षम है. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया,