उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राम दुलार गौड़ पर साल 2014 में लगे रेप मामले में अब 7 अप्रैल को फैसला आएगा. दरअसल, ADJ द्वितीय और MP-MLA कोर्ट सोनभद्र राहुल मिश्रा की अदालत में शुक्रवार (17 मार्च) को 8 साल पहले राम दुलार गौड़ पर लगे रेप केस पर फैसला सुनाया जाना था, लेकिन अदालत ने इस मामले में अगली तारीख 7 अप्रैल तय कर दी है.
बता दें, सोनभद्र जिले के दुद्धी विधानसभा के म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में दी तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग बहन 4 नवंबर, 2014 की शाम 7 बजे रोती हुई घर आई और पूछने पर उसने बताया कि प्रधान के पति राम दुलार गौड़ (जोकि वर्तमान में भाजपा विधायक हैं) ने कई बार मेरी हमारी बहन को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़ित परिवार ने अपनी तहरीर में बताया था कि राम दुलार गौड़ की दबंगई से वह (बहन) डरती थी, इसलिए घर में किसी को कुछ बताती नहीं थी, शौच जाने के समय राम दुलार गौडट हमारी बहन के साथ अक्सर जोर जबरदस्ती करता था. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की विवेचना किया और पर्याप्त सबूत मिलने पर विवेचक ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की.
वहीं, भाजपा विधायक राम दुलार गौड़ के वकील पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि न्यायालय ने आज (शुक्रवार) अपना फैसला स्थगित किया है. न्यायालय इस मामले में अपना निर्णय आगामी 7 अप्रैल, 2023 को सुनाएगा. जब तक न्यायालय का निर्णय ना जाए. हम उस बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहते.