उत्तर प्रदेशः राशन डीलर पर कम घटतौली और कालाबाजारी का आरोप, संबंधित अधिकारी मौन

0
103

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की तहसील सिकन्द्राऊ के अंतर्गत आने वाले एक राशन डीलर पर कालाबाजारी और घटतौली का आरोप लगा है. राशन डीलर पर कार्ड धारकों ने कम राशन देने और कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों और जिलाधिकारी को शिकायत की है. शिकायकर्ता का आरोप है कि ग्राम बकायन, ब्लॉक हसायन, तहसील सिकन्द्राऊ जनपद हाथरस उत्तर प्रदेश के एक राशन डीलर वीरेंदर पाल सिंह उचित दर दुकान संख्या 20130117 के द्वारा राशन कम तोला जाता है. इसके साथ ही, भारी मात्रा में राशन की कालाबाजारी भी की जाती है. अगर, कोई राशन कार्ड धारक इसका विरोध करता है, तो उसके साथ अभद्रता की जाती है.

शिकायकर्ता का आरोप है कि अगर कोई इसकी शिकायत संबंधित विभाग से करता है, तो उसका राशन कार्ड निरस्त करवा दिता जाता है. कुछ राशन कार्ड धारकों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया राशन डीलर वीरेंद्र पाल सिंह नें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के नियमों को ताक पर रखते हुए अपने परिचितों और सगे संबंधियों के भी अंत्योदय पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बना रखे हैं, जिनमें अधिकतर कार्ड धारक अंत्योदय के पात्र भी नहीं है. जबकि राशन डीलर के खिलाफ ग्राम वासियों द्वारा पहले भी कई शिकायतें की गई, मगर राशन डीलर द्वारा जांच के नाम पर कुछ अपने परिचितों और सगे संबंधियों द्वारा फर्जी बयान दर्ज करवा कर जांच की दिशा ही बदल दी गई.

वहीं, जांच निरीक्षक डोली शर्मा ने भी कालाबाजारी करने वाले राशन डीलर की मदद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायतों का जवाब बिना जांच किए ही डोली शर्मा द्वारा दे दिया जाता है. इसके अलावा कई शिकायतें ग्रामीणों द्वारा की गई हैं, जिस पर आज तक जिला पूर्ति अधिकारी वह संबंधित अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है. अब देखने वाली बात है संबधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उपरोक्त राशन डीलर पर क्या विभागीय कार्यवाही की जाती है या पहले की तरह इस बार भी कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति करते हुए उसे छोड़ दिया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here