बॉलीवुड़ इंडस्ट्री हो या टॉलीवुड इंडस्ट्री इन दिनों सुसाइड करना जैसे आम सी बात हो गया है. लोग किसी समस्या से जूझने की बजाए बहुत ही नॉर्मली तरीके से अपनी जान दे देते हैं. आम लोगों के साथ बॉलीवुड के कई स्टार्स भी सुसाइड कर अपनी जान दे चुके हैं.
हाल ही में अब फिल्म इंडस्ट्री से एक और आत्महत्या का नया मामला सामने आया है. तमिल टीवी एक्टर इंद्र कुमार ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी है. उनके अचानक निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री ने शोक की लहर है.
सुत्रों के मुताबिक इंद्र कुमार ने अपने दोस्त से मिलने उनके घर गए थे. जहां वो सुबह मृत पाए गए एक्टर के दोस्त को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. इंद्र कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. और पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है.
इंद्र कुमार के दोस्त से पुलिस को जानकारी दी ने बताया कि एक्टर बुधवार की शाम अपने दोस्तों के साथ फिल्म देखने गए थे. उसके बाद वह अपने दोस्त के घर पर अकेले थे. जब दोस्त ने सुबह कमरे का दरवाजा खटखटाया तो इंद्र कुमार ने नहीं खोला. जब किसी तरह दरवाजा खोला, तो देखा के इंद्र वहां मृत पाए गए. हालांकि उस जगह से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.