पति के संग सुहागरात मनाने को तैयार नहीं थी पत्नी, जब खुली ‘पोल’ तो उड़ गए ‘होश’! जानिए पूरी कहानी

0
22150
mujaffarnagar news up news suhagrat news

शादी हर किसी का सपना होता है और जब वो सपना साकार होता है तो मानों जैसे दुनिया की हर खुशी मिल गई हो, मगर कोई पत्नी अपने पति संग सुहागरात मनाने को तैयार ना हो तो यह अजीब-सा लगता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर सामने आया है, जहां पर एक शख्स की शादी पांच महीने पहले हुई थी, मगर शादी के बाद पति-पत्नी के बीच शारीरिक रिश्ता नहीं बन पाया, पति जब भी अपनी पत्नी के पास जाता तो उसकी पत्नी कोई ना कोई बहाना करके उससे दूर चली जाती. ऐसा कई दिनों तक चलता रहा और घर वाले इस बात से अंजान थे उनको लगता था कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है. मगर, पति अपनी पत्नी की इस हरकत से परेशान था तो पति ने अपनी पत्नी की मेडिकल जांच करवाई तो पत्नी की असलियत के सामने आ गई. मेडिकल रिपोर्ट देखकर पूरे परिवार के होश उड़ गए. इतनी बड़ी हकीकत सामने आते ही पति के पैरों तले मानो जमीन ही खिसक गई हो. इसकी जानकारी जब लड़के वालों ने लड़की वालों को दी, तो लड़की ने अपने ही पिता को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे डाली.

दरअसल, मुजफ्फरनगर के बड़ा बाजार निवासी एक शख्स की शादी करीब पांच महीने पहले सहारनपुर निवासी एक लड़की से हुई थी. शादी के दो दिन बाद जब युवक अपनी दुल्हन के कमरे में पहुंचा, तो दंग रह गया. जिस लड़की के साथ जिंदगी बिताने का सपना लड़के ने देखा था वो एक ही पल में टूट गया जब उसे पता चला कि वो एक किन्नर है. उसी रात युवक ने किन्नर लड़की से धोखे से शादी कराने को लेकर नोकझोंक हुई. किन्नर लड़की ने लड़के से कहा कि अगर किन्नर वाली बात उसने किसी को बताई तो पूरे परिवार को झूठे केस में फंसवा कर जेल भिजवा देगी. कुछ दिन बाद परिवार के लोगों को पूरे मामले की जानकारी हो गई, लेकिन किन्नर लड़की की धमकी के कारण वो कुछ नहीं बोल पाए. उसको लेकर वो करीब पांच महीने तक अलग-अलग डाक्टरों के पास उपचार कराते फिरते रहे.

किन्नर पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए अदालत में डाली तलाक की अर्जी

परिवार वालों को जब लड़की के किन्नर होने की जानकारी हुई तो उन्होंने लड़की से पीछा छुड़ाने के लिए अदालत में तलाक की अर्जी डाल दी. शुक्रवार को जब किन्नर लड़की को तलाक के बारे में पता चला तो उसने पुलिस को फोन कर घर बुला लिया. मामला कोतवाली में पहुंच गया. काफी हंगामे के बाद किन्नर लड़की ने कहा कि वो पति ने उसको तलाक देने का प्रयास भी किया तो वो नहर में कूदकर जान दे देगी. धमकी देने के बाद किन्नर कोतवाली से निकल कर नहर की ओर दौड़ पड़ी. किन्नर को महिला पुलिस ने पकड़ लिया. कोतवाल ने उसके परिजनों को सूचना दी. कोतवाली में काफी देर तक चले हंगामें के बाद पुलिस ने किन्नर लड़की को उसके परिजनों के सपुर्द कर दिया.

परिवार ने छिपाई लड़की के किन्नर होने की बात

लड़के के परिवार वालों का आरोप है कि लड़की के परिवार वालों ने उन्हें अंधेरे में रखकर लड़की वालों के किन्नर होने की बात छिपाकर उनके बेटे से शादी करा दी. लड़के वालों ने बताया कि पहले तो धोखे से युवती से शादी करा दी, शादी के बाद जब युवती के बारे में पता चला कि वो किन्नर है, उसने शोषण शुरू कर दिया. इतना ही नहीं इस बारे में किसी से कहने की बात पर लड़की ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी थी. लड़के के परिवार वालों ने बताया कि वह घर से चुपचाप भागने की कोशिश कर रही थी. लड़के वालों ने बताया कि जब युवती के किन्नर होने की जानकारी हुई तो वह लड़की को कई जगह उपचार कराने के लिए ले गए लेकिन जब सफलता नहीं मिली युवती ने घर में हंगामा शुरू कर दिया. मामला कोतवाली में पहुंचा. किन्नर ने पुलिस के सामने ही धमकी दे डाली कि अगर उसने तलाक दिया तो वो जान दे देगी. पुलिस ने किन्नर को उसके परिजनों के सपुर्द कर दिया.

ये भी पढ़ें-नई-नवेली दुल्हन ने तोड़ा कोरना गाइडलाइन, BMC ने दर्ज की एफआईआर

Download- Local Vocal Hindi News App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here