कभी हासिल किया था Beauty Queen का खिताब, अब बन गई कुख्यात अपराधी

0
264
लॉरा मॉजिका रोमेरो

इन दिनों मेक्सिको की एक ब्यूटी क्वीन सुर्खियों में बनी हुई है. दरअसल, इस खूबसूरत हसीना पर किडनैपिंग से जुड़े रैकेट में लिप्त होने का आरोप लगा है. 2019 मेक्सिको कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुकी लॉरा मॉजिका रोमेरो को फिलहाल मेक्सिको सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें, लॉरा मॉजिका रोमेरो पर लगे सभी आरोप साबित हो जाते हैं, तो 25 साल की इस खूबसूरत हसीना को 50 साल की कैद की सजा सुनाई जा सकती है. लॉरा रोमेरो को ह्यूटुको शहर में हिरासत में लिया गया था.


लॉरा की गिरफ्तारी से सुलझेंगे कई केस

मेक्सिको पुलिस अफसरों के मुताबिक लॉरा एक 8 सदस्यीय किडनैपिंग गिरोह से तालुक रखती हैं. वहीं, सरकारी वकील ने भी कई आरोपों का जिक्र किया है.

लॉरा के साथ दो महिलाओं और पांच पुरुष आरोपियों को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है. पहले उन्हें शक के बिनाह पर हिरासत में लिया गया था. आरोपों की पुष्टि होने के बाद लॉरा को गिरफ्तार कर लिया गया.


जानिए कौन हैं लॉरा मॉजिका रोमेरो?

लॉरा रोमेरे ने 2019 में एक इंटरव्यू में खुद का परिचय देते हुए कहा था कि एक खूबसूरत चेहरा होने के अलावा भी उनके पास बहुत कुछ है. लॉरा ने 2018 में Miss Oaxaca रीजनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट का खिताब अपने नाम किया था. वहीं उन्होंने साल 2019 के Miss Mexico competition में भी हिस्सा लिया था.


2019 में नया चलन!

ब्यूटी कॉन्टेस्ट में अबतक आपने महिलाओं और लड़कियों को ही जीत हासिल करते देखा होगा, लेकिन मेक्सिको में 2019 के दौरान ब्यूटी कॉन्टेस्ट में अनूठी शुरुआत देखने को मिली थी. उस दौरान वहां एक ट्रांसजेंडर सुंदरी को मिस मेक्सिको खिताब से नवाजा गया.

रेड बाथिंग सूट के साथ परेड कॉन्टेस्ट की शाम परेड करती प्रतियोगियों ने मानवाधिकार और जलवायु परिवर्तन से जुड़े सवालों के जवाब दिए थे.

तब इवान्ना कैजारेस को मिस ट्रांस ब्यूटी मेक्सिको 2019 चुना गया था. इसी तरह की एक अप्रत्याशिक हलचल के तहत ब्यूटी क्वीन लॉरा की गिरफ्तारी से इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खलबली मच गई है.

ये भी पढ़ें – टूलकिट साजिश: एक खालिस्तानी जिसे 14 साल से तलाशा जा रहा था, उस पीटर फ्रेडरिक का नाम टूलकिट में मिला, साजिश का खुलासा

Download- Local Vocal Hindi News App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here