आज कोलकाता से भिड़ेंगे लखनऊ के नवाब, प्लेऑफ पर होगी नजर

0
2021

TATA IPL 2022 के छियासठवें मैच में Kolkata Knight Riders और Lucknow Super Giants के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. Kolkata Knight Riders टाटा आईपीएल के इस सीजन के छियासठवें मैच में दूसरी बार Lucknow Super Giants से भिड़ेगी. Kolkata Knight Riders इस समय टाटा आईपीएल के इस सीजन के अंक तालिका में छठे स्थान पर है जबकि Lucknow Super Giants इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. Kolkata Knight Riders ने टाटा आईपीएल के इस सीज़न में तेरह मैच खेले, जहाँ वे छह मैच जीतने में सफल रहे, जबकि Lucknow Super Giants ने भी इस सीज़न में तेरह मैच खेले जहाँ उन्होंने आठ मैच जीते.

Kolkata Knight Riders ने अपना आखिरी मैच Sunrisers Hyderabad के खिलाफ खेला, जहां Kolkata Knight Riders ने 54 रनों से मैच जीत लिया. उस खेल में Kolkata Knight Riders के लिए आंद्रे रसेल और सैम बिलिंग्स ने 49 रन और 34 रन बनाए, आंद्रे रसेल ने 3 विकेट लिए जबकि टिम साउथी ने दो विकेट लिए. दूसरी ओर, Lucknow Super Giants ने अपना आखिरी मैच Rajasthan Royals के खिलाफ खेला जहां उसे 24 रन से हार का सामना करना पड़ा. उस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दीपक हुड्डा ने 59 रन बनाए थे. टीम की ओर से रवि बिश्नोई ने दो विकेट लिए. पिछली बार जब वे इस सीज़न में एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे, तो Lucknow Super Giants ने Kolkata Knight Riders को 75 रनों से हराया था.

बहरहाल लखनऊ की टीम अपने कप्तान लोकेश राहुल पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है. राहुल ने सत्र में दो शतक लगाये है लेकिन पिछले तीन मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे है. यही हाल अनुभवी क्विंटन डिकॉक का भी है. उन्होंने पिछली दो पारियों में 11 और सात रन ही बनाये हैं. टीम के लिए दीपक हुड्डा की लय हालांकि सबसे बड़ी सकारात्मक चीज है, जो लगातार रन बना रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम हालांकि युवा आयुष बडोनी और मार्कस स्टोइनिस का बेहतर इस्तेमाल करना चाहेगी. टीम की गेंदबाजी सत्र के ज्यादा मैचों में अच्छी रही लेकिन पिछले मैच में उनके खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने में परेशानी नहीं हुई. लखनऊ को अगर इस मैच में जीत दर्ज करनी है तो आवेश खान, मोहसिन खान, जेसन होल्डर और रवि बिश्नोई को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.

Kolkata Knight Riders की टीम: आरोन फिंच, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नीतीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अशोक शर्मा, पैट कमिन्स, रसिख डार, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन

Lucknow Super Giants की टीम: लोकेश राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, एविन लुईस, मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, रवि बिश्नोई, दुष्मंता चमीरा, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, आवेश खान, एंड्रयू टाय, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या और जेसन होल्डर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here