
असम के गुवाहाटी में बीते दिनों बांग्लादेश स्थित आतंकवादी समूह अंसारुल इस्लाम से जुड़े 12 जिहादियों की गिरफ्तारी पर असम की पॉलिटिकल पार्टी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष और धुबरी से सांसद बदरुद्दीन अजमल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों की वजह से पूरी मुस्लिम कौम को जिहादी कहा जाता है, उन लोगों को गोली मार दो. क्योंकि यह जिहाद नहीं है, यह आतंकवाद है.
दरअसल, गुहाटती में मीडिया से बात करते हुए सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा, आतंकवादियों के कारण पूरी मुस्लिम कौम को जिहादी कहा जाता है. यह जिहाद नहीं है, यह आतंकवाद है. सरकार को उन्हें रोकना है, उन्हें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी चाहिए और अपनी खुफिया जानकारी को मजबूत करना चाहिए, उन्होंने कहा, हमें उनसे (मदरसों में बुरे तत्व) कोई सहानुभूति नहीं है. सरकार उन्हें जहां भी मिले, उन्हें गोली मार देनी चाहिए. यदि मदरसों में 1-2 खराब शिक्षक पाए जाते हैं, तो सरकार को हिरासत में लेना चाहिए और जांच पूरी होने के बाद उन्हें उठा लेना चाहिए, वे जो चाहें करें.
बता दें, असम में बीते दिनों दो जिलों से बांग्लादेश स्थित आतंकवादी समूह अंसारुल इस्लाम से जुड़े 12 जिहादियों को गिरफ्तार किया गया था. मोरीगांव जिले से 11 और लोगों को इसी संगठन के लिंकमैन होने के संदेह में पकड़ा गया था. जबकि एक को गुवाहाटी से हिरासत में लिया गया. मामले में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, राष्ट्रीय स्तर पर समन्वित अभियान में बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है. इस मामले के बाद प्रशासन ने उस मदरसे पर बुलडोजर चलवा दिया था.