
बॉलीवुड के स्टार किड शनाया कपूर इंस्टाग्राम पर डेब्यू हुआ है.शनाया कपूर अभिनेत्री बनना चाहती है. वह इंस्टाग्राम पर 2017 से है.हालांकि शुक्रवार को उन्होंने अपना अकाउंट सार्वजनिक कर दिया और फैंस को अपनी लाइफ की एक झलक दिखाई गई.
अकाउंट पब्लिक होने के बाद पिता संजय कपूर ने बेटी शनाया कपूर का स्वागत कियाl उन्होंने लिखा,