तीन कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन पर कुछ विदेश सेलीब्रिटिज के टिप्पणी करने पर पूर्व भारतीय कप्तान और वरिष्ठ क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर तथा गौतम गंभीर ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई. तेंदुलकर ने बुधवार को कहा कि बाहरी ताकतें सिर्फ दर्शक हो सकती हैं, हिस्सेदार नहीं. भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता है. भारतीय अपने देश को जानते हैं और उन्हें ही फैसला लेना चाहिए. आइए, हम सब एक राष्ट्र के रूप में संगठित रहें.
अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना, पोर्न स्टार मिया खलीफा और जलवायु एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और कुछ अन्य लोगों ने किसानों के विरोध-प्रदर्शन पर हाल ही में टिप्पणी की थी. इसके जवाब में भारत के विदेश मंत्रालय ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी.
किसानों के विरोध स्थल पर इंटरनेट बंद होने पर सीएनएन की एक रिपोर्ट को लिंक करते हुए रिहाना ने मंगलवार को ट्वीट करके लिखा था कि हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? ट्विटर पर रिहाना के 100 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके ट्वीट पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके कहा कि संकट के समय सारा देश एकजुट रहेगा.
पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि भारत आगे बढ़ेगा. उन्होंने पोस्ट में कहा कि बाहरी ताकतें हमें विभाजित करने की कोशिश कर रही हैं, सदियों से हमारे ऊपर शासन कर रही हैं. लेकिन भारत अभी भी कायम है चाहे कुछ भी हो जाए! आप अपने एक अरब फालोवरों का उपयोग करें, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें! यह न्यू इंडिया है.
भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने भी रिहाना के ट्वीट के जवाब में अपनी राय दी. उन्होंने लिखा कि मेरा देश अपने किसानों पर गर्व करता है और जानता है कि वे कितने महत्वपूर्ण हैं. मुझे विश्वास है कि इसे जल्द ही हल कर लिया जाएगा. हमें अपने आंतरिक मामलों में आपकी जरूरत नहीं है.