रणबीर कपूर के फुफेरे भाई अरमान जैन की बढ़ी मुश्किलें, नहीं पेश हुए तो होगी गिरफ्तारी?

0
332
ranbir kapoor arman jain

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार (15 फरवरी) को ओंकार रियल्टर्स के साथ 100 करोड़ के गैरकानूनी लेन-देन के आरोप में अभिनेता और उद्योगपति सचिन जोशी को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी के बाद ईडी अब रणबीर कपूर के फुफेर भाई अरमान जैन के खिलाफ कार्रवाई करने वाली है. दरअसल, टॉप्स ग्रुप घोटाला प्रकरण में अरमान जैन का नाम सामने आने के बाद ईडी ने उन्हें बीते बुधवार (10 फरवरी) को समन भेजा था, मगर उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर हाजिर नहीं हुए. अब ईडी ने उन्हें दोबारा समन भेजने की तैयारी की है अगर इस बार भी अरमान जैन ईडी दफ्तर नहीं पहुंचते हैं तो संभव है कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.

बता दें, अरमान जैन का नाम शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के बेटे विहंग से दोस्ती की वजह से सामने आया. ये दोनों अच्छे दोस्त हैं. इसी दरम्यान टॉप्स ग्रुप घोटाला प्रकरण में चल रही जांच में अरमान जैन का नाम सामने आया. शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक के बेटे विहंग की इस मामले में दो बार जांच हो चुकी है. विहंग के साथ कुछ वाट्स अप चैट से कुछ जानकारी सामने आई है जिसके बारे में ईडी को अरमान जैन से पूछताछ करनी है.


जानिए क्या है टॉप्स सिक्योरिटी घोटाला प्रकरण?

दरअसल, हाल ही में टॉप सिक्योरिटी घोटाला प्रकरण सामने आया था. मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) में ट्रैफिक वार्डन की बहाली को लेकर घोटाला हुआ है. एमएमआरडीए को पांच सौ ट्रैफिक वार्डन की बहाली करने का कॉन्ट्रैक्ट टॉप्स सिक्योरिटी को मिला था. लेकिन टॉप्स सिक्योरिटी सिर्फ 75 प्रतिशत ट्रैफिक वार्डन की नियुक्ति कर रही थी और बाकी ट्रैफिक वार्डन की बहाली किए बिना है उसके पैसे कमा रही थी. इस आरोप में टॉप्स सिक्योरिटी के मालिक राहुल नंदा और अन्य 11 लोग आरोपी हैं. इनमें से कुछ लोगों को अरेस्ट किया गया है. इस आरोप में शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक और उनके बेटे विहंग के संबंधों की जांच हुई है. ईडी को शक है कि अरमान जैन विहंग के इस काम में पार्टनर है.


इधर अरमान जैन के घर ईडी की रेड, उधर राजीव कपूर का निधन

कुछ दिनों पहले अरमान जैन के दक्षिण मुंबई स्थित घर में ईडी ने रेड मारी थी और कुछ कागजात बरामद किए थे. इन्हीं कागजात को लेकर ईडी को अरमान जैने से पूछताछ करनी है. इसलिए 11 फरवरी को अरमान को समन भेजकर सुबह 10 बजे बुलाया गया था, लेकिन अरमान जैन नहीं आए. अब ईडी फिर से उन्हें समन भेजने वाली है.

बता दें, अरमान जैन दिवंगत अभिनेता और निर्देशक राजकपूर की बेटी रीमा जैन के बेटे हैं और रणबीर और करीना कपूर के फुफेरे भाई हैं. यानी एक तरफ इनके खानदान के राजीव कपूर के निधन की खबर आई थी दूसरी तरफ अरमान जैन के घर ईडी की रेड पड़ रही थी.

ये भी पढ़ें-White House के वकीलों ने कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस को दी चेतावनी, बोलें अपनी Branding के लिए Aunty के नाम का ना करें इस्तेमाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here