सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दामों को लेकर सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री हरिभाऊ नाम के एक शख्स से बात करते हुए दिख रहे है. जब उस शख्स ने प्रधानमंत्री मोदी से पेट्रोल के बढ़ते दामों के बारे में सवाल पूछा, तो प्रधानमंत्री मोदी ने सवाल का जवाब ना देकर उसे बैठने को कह दिया.
क्या है वायरल पोस्ट का सच?
जब हमने इस वायरल पोस्ट की हकीकत जानने के लिए इंटरनेट पर वीडियो सो जुड़े की-वर्ड्स सर्च किया, तो हमें वायरल वीडियो का पूरा क्लिप एबीपी माझा के यूट्यूब चैनल पर मिला.
फिर हमने इस वीडियो को देखा, तो हमें करीब 26 सेकंड बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हरिभाऊ नाम के शख्स से मराठी भाषा में पूछते हैं कैसे हो? प्रधानमंत्री मोदी के पूछे गए सवाल पर हरिभाऊ खड़े होकर जवाब देते हैं ठीक हूं. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी हरिभाऊ से बैठने को बोलते हैं.
यह वीडियो एबीपी माझा के यूट्यूब चैनल पर 26 मई 2018 को अपलोड किया गया था.
वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी और बाल देख यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो पुराना है. दरअसल, वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी और बाल की लंबाई बढ़ी हुई है.
लिहाजा, हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की पुरानी वीडियो क्लिप को एडिट कर वायरल किया जा रहा है.