
हरियाणा की मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक देवी चित्रलेखा की बुर्का पहने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक मुसलमान युवक से शादी की है जो पहले उनका ड्राइवर था। इस फोटो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा है कि मोहतरमा चित्रलेखा का शौहर सही पढ़ा आप ने, शौहर कभी चित्रलेखा का ड्राईवर था और मुस्लिम भी है, शादी के बाद इसने अपना नाम माधव राज रखा ताकि कथा बेचने में कोई दिक्कत न हो और धंधा आराम से चलता रहे, ऐसे लोगों का हिंदू धर्म से बहिष्कार करें।
वायरल तस्वीर की हकीकत
वायरल तस्वीर को जब सर्च किया गया तो एक फैशन ब्लॉग पर यही तस्वीर मिली जिसमें मुस्लिम दुल्हनों के परिधानों की तस्वीरें हैं। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि यहां एक मॉडल ने ठीक वैसे ही परिधान और हिजाब पहन रखा है जो वायरल तस्वीर में नजर आ रहा है। दोनों तस्वीरों में दीवार पर लगा वॉलपेपर भी एक ही है। इससे साफ जाहिर है कि मुस्लिम दुल्हनों के फैशन संबंधी एक लेख से ली गई तस्वीर में मॉडल का चेहरा हटाकर देवी चित्रलेखा का चेहरा लगा दिया गया है।
इतना ही नहीं ये तस्वीर एक फ्रांसीसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी मिली। बता दें कि पिछले साल भी ये भ्रामक दावा वायरल हुआ था। उस वक्त देवी चित्रलेखा के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर इसका खंडन किया गया था।
तो साफ है कि देवी चित्रलेखा के मुस्लिम से शादी करने का दावा भी झूठा है और दावे के साथ शेयर की जा रही फोटो भी जो कि एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार की गई है।