पिछले दो दिनों में क्रूड ऑयल के दाम में दर्ज की गयी गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल पिछले माह 28 जनवरी को 55.53 डॉलर प्रति बैरल से प्रतिदिन बढ़ते हुए 10 फरवरी को 61.47 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. 11 फरवरी को क्रूड ऑयल का मूल्य गिर कर 61.14 पर पहुंच गया. फिर इसके बाद प्रतिदिन मूल्य में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. 17 फरवरी को क्रूड ऑयल का मूल्य बढ़ कर 64.34 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसके बाद 18 और 19 फरवरी को गिरावट दर्ज की गयी. इसके बावजूद भारत में पिछले 12 दिनों से पेट्रोल और डीजल के मूल्य में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
मोबाइल पर पता करें रोज पेट्रोल और डीजल के दाम
पेट्रोल और डीजल के मूल्य प्रतिदिन सुबह छह बजे तय हो जाते हैं. अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में आये बदलाव की सूचना आप घर बैठे कर सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ताओं को आरएसपी लिखने के बाद स्पेस देकर पेट्रोल पंप का कोड लिखना होता है. फिर मैसेज को 9224992249 नंबर पर भेजना होता है. वहीं, बीपीसीएल के उपभोक्ता आरएसपी लिख कर 9223112222 नंबर पर और एचपीसीएल के उपभोक्ता एचपीप्राइस लिख कर 9222201122 नंबर पर मैसेज कर मूल्य में होनेवाले प्रतिदिन बदलाव की सूचना प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-‘बिग बॉस 14’ के फिनाले से महज एक दिन पहले ?
Download- Local Vocal Hindi News App