पाकिस्तानः PIT अध्यक्ष इमरान खान को मिलेगी राहत या जाएंगे जेल? अदालत करेगी फैसला, लाहौर से इस्लामाबाद रवाना हुए पूर्व प्रधानमंत्री

0
45

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) अध्यक्ष इमरान खान तोशाखाना केस में पेशी के लिए लाहौर से इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. इमरान सड़क मार्ग से इस्लामाबाद जा रहे हैं, उनके काफिले में बड़ी संख्या में PTI के कार्यकर्ता और काफी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं. दरअसल, इस्लामाबाद की जिला और सत्र अदालत आज इस मामले में सुनवाई करेगी. शुक्रवार (17 मार्च) को ही इमरान को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली थी, जहां कोर्ट ने उनके गिरफ्तारी वारंट को रद्द कर दिया था.

वहीं, आज (शनिवार) इस्लमाबाद के लिए रवाना होने से पहले इमरान ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा, ‘ये दृश्य जीवन भर मेरे साथ रहेंगे. आंसू गैस के गोलों की परवाह किए बिना, नाचते और सिर पर पानी डालते हुए जोश के साथ आजादी की मांग हो रही है. माशाअल्लाह, आखिरकार एक राष्ट्र जाग रहा है और आजादी की मांग कर रहा है.’

बता दें, मुख्य आयुक्त कार्यालय इस्लामाबाद ने इमरान के खिलाफ जिला चुनाव आयुक्त द्वारा दायर मामले की सुनवाई के लिए G-11 में कोर्ट नंबर-एक न्यायिक परिसर में व्यवस्था की है. पिछले गुरुवार को अदालत ने उनके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को खारिज करने से इंकार कर दिया था. हालांकि, शुक्रवार को उन्हें हाईकोर्ट से राहत मिली और गिरफ्तारी वारंट पर रोक लग गई. उनके वकील ख्वाजा हैरिस ने शुक्रवार को कोर्ट में दस्तावेज जमा कराते हुए आश्वस्त किया कि PTI प्रमुख 18 मार्च को अदालत के समक्ष पेश होंगे.

इससे पहले इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर चल रहे हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामे को लेकर लाहौर हाई कोर्ट ने इमरान और उनके समर्थकों को आड़े हाथों लिया था. कोर्ट ने कहा है कि पुलिस और इमरान खान के ‘उद्दंड’ समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़पों ने पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की छवि को धूमिल किया है, साथ ही कोर्ट ने इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को देश के राष्ट्रीय प्रतीक, मीनार-ए-पाकिस्तान के पास रैली करने से रोक दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here