
दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क के ट्विटर खरीने के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि ट्विटर की सुविधाओं के लिए चार्ज वसूला जा सकता है. अब इसे लेकर एलन मास्क ने ट्वीट करके स्थिति साफ कर दी है कि कुछ कुछ यूजर्स को ट्विटर इस्तेमाल करने पर चार्ज देना पड़ सकता है. हालांकि यह चार्ज सभी यूजर्स के लिए नहीं होगा.
एलन मस्क ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा, ट्विटर कमर्शियल और सरकारी यूजर्स से थोड़ा-सा शुल्क ले सकता है, जबकि सामान्य यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा फ्री रहेगा, लेकिन कमर्शियल/सरकारी यूजर्स के लिए यह थोड़ी सी कीमत हो सकती है. हालांकि अभी एलन मस्क की ओर से यह तय नहीं किया गया है कि इसके लिए कितना चार्ज वसूला जाएगा और अन्य कौन-कौन यूजर्स इस कैटेगरी में आ सकते हैं.
बता दें, एलन मस्क पिछले महीने से ही ट्विटर में कई बदलाव करने की बात कह चुके है और कंपनी को खरीदने के बाद मस्क ने कहा भी था कि वह नई सुविधाओं के साथ प्लेटफॉर्म को बढ़ाना चाहते हैं.
मालूम हो ट्विटर अभी तक पूरी तरह से अधिग्रहण नहीं हुआ है, लेकिन अभी से लोग ट्विटर पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से नौकरियां मांग रहे हैं.