
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट
सोशल मीडिया पर दो तस्वीर वायरल हो रही है. एक तस्वीर में निंहग सिख पुलिस कर्मी पर तलवार लहराता हुआ दिख दे रहा है और दूसरी तस्वीर में एक सिख जख्मी हालत में दिख रहा है, उसका चेहरा बुरी तरह से जख्मी है और सिर पर पट्टी बनी हुई है. इस वायरल तस्वीर पर दावा किया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर भड़कीं हिंसा के दौरान पुलिस ने उसे बुरी तरह से मारा है.
यहीं पोस्ट पंजाबी और कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में भी शेयर किया गया है.
क्या है वायरल पोस्ट का सच?
जब हमने इस वायरल पोस्ट की हकीकत जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया, तो हमें इंडियन एक्सप्रेस और स्वराज्य मैग नाम की न्यूज वेबसाइड पर एक खबर मिली, इस खबर के मुताबिक यह तस्वीर 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के दौरान भड़कीं हिंसा की है. यह तस्वीर यूपी गेट गाजीपुर नाके की है.
जब हमने दूसरी तस्वीर की हकीकत जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया, तो हमें पता चला कि घायल निहंग सिख की तस्वीर दिल्ली नाके की नहीं है, बल्कि यह कीर्ति किसान यूनियन की वडाला यूनिट से जुड़ा था. हमारी पड़ताल में यह बात सामने आई कि निहंग सिख दिल्ली में चल रहे 28 दिसंबर 2020 किसान आंदोलन में शामिल होने आ रहा था तभी पंजाब के खन्ना में उसका रोड एक्सिटेंट हो गया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया.
न्यूज 18 पंजाब पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के खन्ना में एक सड़क दुर्घटना हुई थी.
लिहाजा दोनों तस्वीरों को एक साथ देखकर पता चलता है कि दोनों तस्वीर अलग-अलग लोगों की हैं. सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा हमारी पड़ताल में गलत साबित हुआ.