
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
हिंदुस्तान में लव जिहाद के नाम पर हिंदू लड़कियों के जबरन धर्मांतरण का मामला बीते कई सालों से सुर्खिंयों में बने हुए है. हालांकि धर्मांतरण और लव जेहाद जैसे मुद्दो को लेकर सरकार कानून ला चुकी है. देश के कई राज्यों में लव जेहाद कानून अमल भी किया जा रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर कथित तौर पर लव जेहाद को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ #जिमजेहाद और #लवजेहाद जैसे हैशटैग्स के साथ शेयर किया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक शख्स किस तरह से महिला को एक्सरसाइज के बहाने गलत तरीके से बार-बहार छू रहा है और महिला उस शख्स का विरोध भी नहीं कर रही है.
इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि अब मुसलमान, हिंदू-बहुल क्षेत्र इलाकों में जिम खोलकर लव जिहाद जैसी वारतारों को अंजाम दे रहे हैं. मुस्लिम जिम खोलकर यहां पर आने वाली हिंदू महिलाओं को एक्सरसाइज करवाने के बहाने गलत तरीके से छूते हैं और धीरे-धीरे प्रेमजाल में फंसा लेते हैं.
क्या है वायरल वीडियो का सच?
जब हमने वायरल वीडियो की हकीकत जानने के लिए इससे जुड़े की-वर्ड को सर्च किया, तो हमें यही वीडियो एक वेबसाइड पर मिला. इस वेबसाइड पर लिखा हुआ है ‘Bodybyimran’ और ‘Imran Rajac’.
इस वेबसाइड के मुताबिक वीडियो में दिख रहा शख्स असल में पति-पत्नी है और त्रिनिदाद एंड टोबैगो देश में रहते हैं. दोनों ने साल 2017 में मजाक के तौर पर ये वीडियो बनाया था.
फिलहाल सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया जा रहा है उसे इमरान ने 25 जनवरी 2017 को अपने इंस्ट्राग्राम एकाउंट पर शेयर किया था. इस वीडियो के साथ उन्होंने #fitcouple और #husbandandwife जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया था. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा था, “अपने दांपत्य जीवन को पूरी तरह जियो.”
लिहाजा हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि त्रिनिदाद और टोबैगो में रहने वाले दंपति के मजाक के तौर पर बनाए गए वीडियो को लव जिहाद से जोड़कर भ्रम फैलाया जा रहा है.