
[6:05 PM, 7/9/2022] Production Varun sir: मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन, गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का निधन हो गया, उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर 4 दिन पहले गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. साधना गुप्ता को पोस्ट कोविड और फेफड़े का इन्फेक्शन भी था.
मेदांता से साधना गुप्ता की बॉडी को सड़क मार्ग से लखनऊ लाया जा रहा है, जबकि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव लखनऊ एयरपोर्ट से घर पहुंच गए हैं. मुलायम सिंह शनिवार को कुछ देर पहले साधना को देखने हॉस्पिटल पहुंचे थे.
साधना पिछले 4 दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थीं. मुलायम सिंह यादव भी वहीं मौजूद थे. साधना क्रिटिकल ICU-5 में एडमिट थीं. पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं. साधना साल 2020 में कोरोना वायरस से संक्रमित भी हो गई थीं.
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता के असमय निधन से दुखी हूं. इस दुख के समय में ईश्वर उन्हें सबल बनाए. साथ ही ईश्वर परिवार और परिजनों को शक्ति प्रदान करे. प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साधना के निधन पर शोक जताया है, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता के निधन का दुखद समाचार मिला. प्रभू पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह दें. मुलायम सिंह और परिजनों को ये दुख सहन करने की क्षमता दें.'
साधना गुप्ता औरैया के विधूना की रहने वाली थीं. वह मुलायम से 20 साल छोटी थीं और उनकी दूसरी पत्नी थीं. साधना गुप्ता भाजपा नेत्री अपर्णा यादव की सास और प्रतीक यादव की मां थीं.