
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट
सोशल मीडिया पर टीवी-9 मराठी चैनल का एक स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है. इस स्कीन शॉट से साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान लिखा है. जिस पर दावा किया जा रहा है कि 1 मार्च, 2021 से 15 दिन के लिए पूरे राज्य सख्त लॉकडाउन रहेगा.
क्या है वारयल सच?
जब हमने वायरल पोस्ट की हकीकत जानने के लिए इस पोस्ट से जुड़े की-वर्ड्स को इंटरनेट पर सर्च किया, तो हमें हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर एक खबर मिली.
हालांकि, महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोनो के मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अमरावती शहर में 22 फरवरी से 7 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन, कहीं पर इस बात का जिक्र नहीं किया गया है जिससे यह पता चल सके कि पूरे महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई हो.
हमारी पड़ताल में हमें पता चला कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगों को चेतावनी दी थी कि अगर लोगों ने मास्क नहीं पहना या कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया तो लॉकडाउन लगेगा.
फिर हमें टीवी-9 मराठी के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला. जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है टीवी-9 न्यूज चैनल का स्क्रीन शॉट फेक है. बहरहाल, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन लगाने का कोई आदेश जारी नहीं किया है.
लिहाजा हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन लगाने का कोई आदेश जारी नहीं किया है.