
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ एक होर्डिंग वायरल हो रही है. इस पोस्ट में लिखा है. अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बोल 80, 90 पूरे 100. यानी जल्द ही पेट्रोल-डीजन के दामों में बढ़ोत्तरी होने वाली है.
इस वायरल पोस्ट पर दावा किया जा रहा है कि 2021 के बजट में एग्रीकल्चर सेस लगने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा होगा. पेट्रोल 2.50 रुपए और डीजल 4 रुपए महंगा हो जाएगा.
क्या है वायरल पोस्ट की हकीकत?
जब हमने वायरल पोस्ट की हकीकत जानने के लिए वायरल पोस्ट को इंटरनेट पर सर्च किया, तो हमें वायरल तस्वीर का असली फोटो इंडिया मार्ट की वेबसाइड पर मिला.
वेबसाइट पर ये तस्वीर नेक्सेस मीडिया वर्क्स नाम की एक विज्ञापन एजेंसी ने अपलोड किया था. फिर हमने इस वायरल तस्वीर की हकीकत जानने के लिए नेक्सेस की वेबसाइट की रिवर्स सर्च किया, तो हमें पता चला कि ये तस्वीर महाराष्ट्र की है, जिसे 4 से 5 साल पहले खींचा गया था.
एग्रीकल्चर सेस से पेट्रोल, डीजल की कीमत बढ़ोतरी के दावे का सच जानने के लिए हमने भारत सरकार की आधिकारिक इंडियन बजट वेबसाइट चेक किया, तो वेबसाइट के पेज नं. 58 पर लिखा है कि पेट्रोल-डीजल पर एग्रीकल्चर सेस लगाया गया है, लेकिन एक्साइज ड्यूटी और स्पेशल एक्साइज ड्यूटी को कम किया जाएगा. जिससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा.
लिहाजा हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होर्डिंग की वायरल हो रही फोटो गलत है. इसके अलावा फोटो के साथ पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने का दावा भी 100 फीसदी सच नहीं है.