
बॉलीवुड़ एक्ट्रेस किम शर्मा एक बोनफाइड वॉटर बेबी है. उन्हें पूल में जाना काफी पसंद हैं. किम अक्सर रिलेक्शेसन के लिए गोवा जाती रहती हैं. किम शर्मा के स्विमवियर वॉर्डरोब ने भी फैशन पुलिस की निगाह खींच ही ली. हालही में कुछ दिन पहले, उन्होंने एक ब्लैक बिकिनी पहनी थी, जिसमें काफी गलैमरस कट आउट्स थे.
(Photo Credit by @Instagram)
प्रिंट के साथ ब्राइट ऑरेंज मोनोकोनी में किम काफी फ्रेश लुक दे रही हैं. ये किसी के लिए भी स्विमवियर क्लेकशन का अच्छा ऑप्शन है.
बता दें, इस पिक में किम शर्मा ने समुद्र में स्विम करने के लिए रेट्रो स्टाइल के बॉटम्स के साथ एक ब्लू कलर का बैंडयू बिकनी टॉप कैरी किया है. इस लुक में भी किम काफी सिजलिंग नजर आ रही हैं.
किम के इस लुक को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने रफल्ड बिकिनी टॉप कैरी कर स्विमवियर फैशन गोल सेट किया है.
किम शर्मा इस फोटोज में बॉय शॉर्ट्स बॉटम और ब्लैक टॉप में काफी स्टाइलिश लग रही हैं.
किम शर्मा इस ब्लैक कटआउट बिकनी में भी काफी कहर ढा रही हैं. वो रिलैक्स मूड में नजर आ रही हैं.