
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पार्टी और उसके राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आप का आरोप है कि बीजेपी नेता संबित्र पात्रा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.
मिली जानकारी के मुताबिक, आप ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कथित फर्जी वीडियो पोस्ट करने के लिए आरोप में बीजेपी और उसके नेता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. आरोप है कि वीडियो से केजरीवाल सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है.
आप ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें, केजरीवाल का यह वीडियो संबित पात्रा ने 30 जनवरी को अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया था.
संबित पात्रा ने जो वीडियो शेयर किया हैं उसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक इंटरव्यू दे रहे हैं, जिसमें अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के नए कृषि बिल की तारीफ करते दिख रहे हैं. इस वीडियो अरविंद केजरीवाल कृषि बिल को बीते 70 साल का क्रांतिकारी कदम बता रहे हैं.
<video width="100