कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कांग्रेस के 124 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, जानिए किसे- कहां से मिला टिकट

0
51

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द होने के बीच पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की इस लिस्ट में 124 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और दिग्गज नेता डी.के. शिवकुमार का नाम शामिल है. पूर्व सांसद राहुल गांधी ने 20 मार्च, 2023 को बेलगावी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला था. पूर्व सांसद ने कहा कि आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा. कांग्रेस के सभी नेता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया वरुणा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, डी.के. शिवकुमार कनकपुरा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. इसके अलावा, मंगलौर से यू.टी. अब्दुल खादर अली फरीद, श्रृंगेरी से टी.डी. राजगौड़ा, शिवाजी नगर से रिजवान इरशदए, गांधीनगर से दिनेश राव, विजय नगर से एम कृष्णम्प्पा और बेल्लारी आरक्षित सीट से बी नागेंद्र को टिकट दिया गया है.

बता दें, कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 विधानसभा सीटें हैं. 24 मई, 2023 को कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. चुनाव आयोग अगले महीने चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसे में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. फिलहाल, कर्नाटक की सत्ता पर भाजपा काबिज है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, लेकिन बहुमत से दूर रह गई थी. इसके बाद कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन ने राज्य में सरकार बनाई थी. ये सरकार 5 साल तक नहीं चल सकी थी.

वहीं, कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार यहां पर दौरा कर रहे है. शनिवार को भी प्रधानमंत्री कर्नाटक दौरे पर है. इस दौरान प्रधानमंत्री चिक्काबल्लापुर, बेंगलुरु और दावणगेरे में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री शहरी गतिशीलता को बढ़ाने के प्रयास में बेंगलुरु मेट्रो फेज 2 के एक नए खंड को हरी झंडी दिखाएंगे. बाद में दिन में प्रधानमंत्री मोदी व्हाइटफील्ड मेट्रो स्टेशन पर बेंगलुरु मेट्रो फेज 2 के तहत रीच-1 विस्तार परियोजना के व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) मेट्रो से कृष्णराजपुरा मेट्रो लाइन तक 13.71 किलोमीटर की दूरी का उद्घाटन भी करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here