'बिग बॉस' ने अपने शो के 14वें विनर का नाम घोषित कर शो के सभी कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए 'बिग बॉस विनर' रुबीना दिलैक ने ट्रॉफी अपने नाम की बिग बॉस 14 के एक्स कस्टेंट और टीवी कलाकार अली गोनी और जैस्मिन भसीन अपने अभिनय को लेकर तो चर्चा में बने रहते ही थे. लेकिन जब से दोनों ने खुलकर अपने रिश्ते का खुलासा किया. तब से दोनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.
बिग बॉस सीजन 14 में जैस्मिन और अली दोनों ने पहली बार दुनिया के सामने अपने रिश्ते पर मुहर लगाई. अब दोनों की शादी को लेकर भी कयास लगने शुरू हो गए हैं. आज अली गोनी और जैस्मिन भसीन को एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. दोनों जम्मू के लिए रवाना हुए हैं.
बता दें अली गोनी जम्मू से ताल्लुक रखते हैं और वहां उनका परिवार रहता है. बताया जा रहा है कि जैस्मिन भसीन और अली गोनी के परिवार से मिलने के लिए ही उनके साथ जम्मू के लिए रवाना हुई हैं. कयास लग रहे हैं कि ये दोनों अपनी शादी के लिए घरवालों को मनाने के लिए जम्मू निकले हैं.
बिग बॉस के घर में जैस्मीन शुरुआत में थोड़ी नर्वस दिखी थीं. लेकिन जब अली गोनी ने बिग बॉस के घर में एंट्री की तो उसके बाद जैस्मिन खुलकर सबके सामने आई थीं. घर के लगभग हर एक इंसान के साथ उनके पंगे हुए थे.
अली ने घर में जहां रुबीना को अपनी बहन बनाया तो वहीं राहुल के साथ की उनकी दोस्त हर किसी के दिल में घर कर गई. जबकि घर में जब दोबारा कनेक्शन बनकर जैस्मीन की एंट्री हुई तो वह काफी निगेटिव नजर आईं और रुबीना से पंगा भी लिया. हालांकि अली ने हमेशा उनको रोकने की कोशिश की. इन दोनों के साथ को फैंस ने काफी प्यार दिया.