इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे कामयाब टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था. पिछले साल सीएसके आईपीएल में पहली बार प्लेऑफ राउंड में जगह नहीं बना पाई. आईपीएल 2020 के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए टीम के कप्तान एमएस धोनी ने कई बड़े बदलाव करने का एलान किया था. 18 फरवरी को होने वाली नीलामी में इन्हीं बदलावों की एक झलक देखने को मिल सकती है.
सीएसके ने इस सीजन की शुरुआत से पहले हरभजन सिंह, केदार जाधव और पीयूष चावला जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इन खिलाड़ियों के जाने की वजह से टीम में स्पिनर्स और मिडिल ऑर्डर के ऐसे बल्लेबाज की कमी हो गई है जो कि जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सके.
चेन्नई सुपर किंग्स के पास कुल 7 स्लॉट खाली हैं. धोनी की टीम इन स्लॉट को भरने के लिए 6 भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी को खरीद सकती है. चेन्नई ने रॉबिन उथ्थपा को राजस्थान रॉयल्स से लेकर पहले ही अपने बेस को मजबूत कर लिया है.
सीएसके की नजर एक विदेशी खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाने पर है. चेन्नई के प्लान में सबसे फिट ग्लेन मैक्सवेल बैठते हैं. मेक्सवेल के आने से चेन्नई का मिडिल ऑर्डर मजबूत होगा. इसके साथ ही मैक्सवेल की ऑफ स्पिन गेंदबाजी धोनी को एक अतिरिक्त विकल्प भी देगी. मैक्सवेल के अलावा मोईन अली भी धोनी के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.
इन खिलाड़ियों पर भी रहेगी सीएसके की नजर
ऑलराउंडर के अलावा सीएसके अपनी ओपनिंग बल्लेबाजी को और मजबूत करने की कोशिश कर सकती है. जेसन रॉय, डेविड मलान, फिंच ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर सीएसके दांव लगा सकती है. लुकमान मेरीवाला चेतन सकारिया, शिवम दूबे पर भी धोनी की टीम की नजर रहेगी.