
9 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन-14 की तैयारियां सभी फ्रेंचाइजियों ने शुरू कर दी है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बीते साल आईपीएल सीजन-13 बिना दर्शकों की मौजूदगी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था. जिसमें मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर 5वीं बार जीत का डंका बजाया था. वहीं, आईपीएल इतिहास की दूसरी सफल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का खराब प्रदर्शन रहा. हालांकि अब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में एक बार फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स मुकाबले के लिए तैयार हो चुकी है. इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है.
दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग ने 10 मार्च से ही आईपीएल की तैयारियां शुरू कर दी थी और चेन्नई में जमकर अपनी प्रैक्टिस कर रही है. इस दौरान देखा गया कि धोनी ने कई शानदार छक्के लगाए. मगर अब खबर आ रही है कि धोनी और उनकी टीम चेन्नई छोड़कर मुंबई की उड़ान भरने वाली है. जी हां, धोनी और उनकी टीम सीएसके के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग कैंप मुंबई में लगने वाली है. इसलिए उनकी टीम मुंबई का रूख कर रही है. जहां पर आईपीएल टूर्नामेंट का आगाज मैच खेला जाना है.
उधर, चेन्नई सुपरकिंग के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बताया, सीएसके अपना ट्रेनिंग कैंप मुंबई शिफ्ट कर रही है. 26 मार्च को पूरी क्रू मुंबई पहुंच जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चेन्नई सुपरकिंग्स के शानदार बल्लेबाज सुरेश रैना 26 मार्च को सीधे मुंबई में ही क्रू ज्वाइंन करेंगे. हालांकि टीम से जुड़वे से पहले सुरेश रैना एक हफ्ते तक क्वारंटीन रहेंगे.
बता दें, बीते साल सुरेश रैना ने निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल सीजन-13 में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था. बीते साल चेन्नई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. ऐसा पहली बार हुआ था जब धोनी की सीएसके टीम लीग के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी.