
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (आईपीएल 2021) की तैयारी शुरू हो गई है. इस बार आईपीएल हमेशा की तरह अप्रैल में शुरू हो जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक 18 फरवरी को चेन्नई आईपीएल की नीलामी हो सकती है. हालांकि, पहले ये नीलामी फरवरी के दूसरे हफ्ते में होनी थी, लेकिन अब इसे तीसरे हफ्ते में आयोजित किया जाएगा. पिछले बार की तरह इस बार भी ये एक मिनी ऑक्शन होगा. हाल ही में आईपीएल की सभी आठ फ्रेंचाइजी ने 20 जनवरी को रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची भी जारी की थी.
भारत में हो सकता है आईपीएल 2021
कोरोना महामारी की वजह से पिछली बार आईपीएल का 13वां सीजन 19 सिंतबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में हुआ था. इस बार आईपीएल कहां होगा इसे लेकर फैसला मिनी ऑक्शन में किया जाएगा. हालांकि, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि यदि सबकुछ ठीक रहा, तो टूर्नामेंट देश में ही कराया जाएगा. साथ ही सरकार ने मंजूरी दी तो 50