
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की वन-डे सीरीज में पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के हौंसले बुलंद है और शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे वन-डे मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 66 रन से अपने नाम किया था. हालांकि भारतीय टीम को यह जीत आसामी से नहीं मिली थी. जितनी की अंतर से नजर आ रही है. अब भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम पहले मुकाबले को भुलाकर आगे बढ़ने को देख रही है. जहां एक तरफ इंग्लैंड के लिए सीरीज में बने रहने के लिए दूसरा वन-डे को किसी भी हाल में जीतना जरूरी है. तो वहीं भारतीय टीम टेस्ट, टी-20 के बाद अब वन-डे सीरीज दर्ज करके इतिहास रचना चाहती है. हालांकि टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में इस बार एक कुछ बदलाव किए गए हैं और वो खिलाड़ी श्रेयस अय्यर होंगे.
दरअसल, श्रेयस अय्यर के प्लेइंग-11 में जगह ना मिलने से उनके फैंस का दिल तोड़ने वाला है. श्रेयस इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए पहले वन-डे में फील्डिंग के दौरान अपना कंधा चोटिल करवा बैठे थे. इसके चलते वो सीरीज के बाकी दोनों मैचों से बाहर रहेंगे. यहां तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में भी आधे टूर्नामेंट तक वो दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. हालांकि श्रेयस पहले वन-डे में कोई कमाल नहीं कर सके थे और सिर्फ 9 गेंद पर 6 रन ही बना सके थे.
श्रेयस के नाम 22 मैच में 42 की औसत से 813 रन
26 वर्षिय श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए अब तक 22 वन-डे मैच खेले हैं. इनमें 42.78 के औसत और 100.37 के स्ट्राइक रेट के साथ 813 रन उनके बल्ले से निकले हैं. वन-डे में उनके नाम एक शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं. श्रेयस अय्यर का उच्चतम स्कोर 103 रन है. श्रेयस की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में उनकी जगह लेने के प्रबल दावेदार दिख रहे हैं. सूर्य ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में डेब्यू करते हुए अपना शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि श्रेयस की जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग-11 में खेलने का मौका मिल सकता है. हालांकि उन्हें विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से भी कड़ी टक्कर मिल सकती है जो प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के दावेदार हैं और फिलहाल अच्छी लय में भी नजर आ रहे हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन