अबू धाबी से मुंबई आ रही विस्तारा फ्लाइट में महिला ने क्रू मेंबर के साथ की बदतमीजी, कपड़े उतार कर फ्लाइट में धूमीं

0
45

अबू धाबी से मुंबई आ रही विस्तारा की एंटरनेशनल फ्लाइट यूके-256 में नशे में धूत एक महिला द्वारा हंगामा की खबर सामने आ रही है. पहले तो महिला ने क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी की और इसके बाद अपने कपड़े उतार कर फ्लाइट में धूमने लगी. दरअसल, पूरा विवाद महिला का बिजनेस क्लास में बैठना बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जमानत भी मिल गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय इटालियन महिला अबू धाबी से मुंबई आ रही थी और उसने इनकोनॉमी क्लास का टिकट लिया था, लेकिन वह फ्लाइट की बिजनेस क्लास में जाकर बैठ गई थी. जब क्रू मेंबर ने महिला को इनकोनॉमी क्लास में बैठने को कहा, तो महिला क्रू मेंबर के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान नशे में धुत महिला ने क्रू मेंबर के मुंह पर थूक दिया. इतना ही नहीं महिला ने अपने कपड़े उतर कर फ्लाइट में घूमने लगी.

बता दें, आरोपी महिला की पहचान पाओआ पेरुशियो के रुप में हुई है और वह इटली की रहने वाली है. वह फ्लाइट में नशे की हालत में थी. महिला पर आरोप है कि उसने अबू धाबी से मुंबई जाने वाली विस्तारा इयरलाइन की एंटरनेशनल फ्लाइट यूके-256 में केबिन क्रू के एक सदस्य को मुक्का मारा और एक अन्य क्रू मेंबर पर थूका. एयरलाइन कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज करने वाली सहार पुलिस ने कहा, महिला यात्री का नाम पाओला पेरुशियो है, जो नशे में पूरी तरह से धुत थी. इस दौरान वह अपने सीट से उठकर बिजनेस क्लास की सीट पर बैठ गई तो क्रू मेंबर्स ने आपत्ति जताई. इस पर उसने एक क्रू मेंबर के मुंह पर मुक्का मार दिया. वहीं, अन्य क्रू मेंबर ने महिला को रोकने की कोशिश की, तो उस पर महिला ने थूक दिया और अपने कपड़े उतारकर फ्लाइट में घूमने लगी.

बताया जा रहा है कि नशे में धुत महिला यात्री क्रू मेंबर्स को गालियां भी दे रही थी. इसके बाद फ्लाइट के कैप्टन के निर्देश पर महिला यात्री को क्रू मेंबर्स ने पकड़ा और उसे कपड़े पहनाए. जब तक फ्लाइट लैंड नहीं की तब तक उसे एक सीट पर बांध दिया गया. पुलिस ने बताया, आरोपी महिला के खिलाफ जांच पूरी करने के बाद चार्जशीट दाखिल की गई है. उस पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है, जिसके बाद महिला को जमानत दे दी गई है.

बता दें, इससे पहले 9 जनवरी, 2023 को इंडिगो की फ्लाइट में भी एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई थी. यात्रियों पर शराब के नशे में एयर होस्टेस से छेड़छाड़ और हंगामा करते हुए विमान कैप्टन के साथ मारपीट का आरोप लगा था. इंडिगो की जिस फ्लाइट में यह घटना हुई, वह दिल्ली से पटना आ रही थी. मामले में एयरपोर्ट पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपियों की ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराई गई है, जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here