

गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से ही काउटिंग शरू हो गई है. शुरूआती रुझानों में गुजरात में भाजपा की ऐतिहासिक जीत बढ़ती दिख रही है. फिलहाल भाजपा 150 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ‘आप’ काफी पीछे हैं. गुजरात में भाजपा की एकतरफा जीत को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यलय ‘श्रीकमलम’ में पार्टी कार्यकर्ता जुटने लगे हैं और यहां पूरी तरह जश्न का माहौल है.
ताजा रुझान अगर आंकड़ों में तब्दील हुए तो भाजपा कांग्रेस का 1985 का रिकॉर्ड तोड़ देगी. दरअसल, 1985 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने माधव सिंह सोलंकी की अगुआई में 149 सीटें जीती थीं. भाजपा अगर 150 सीटें जीत जाती है तो ये न सिर्फ उसकी बल्कि गुजरात के इतिहास की भी सबसे बड़ी जीत होगी.
बता दें, जामनगर नॉर्थ से भाजपा की रीवाबा जडेजा, अहमदाबाद से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मोरबी से कांतिलाल अमृतिया, माजुरा से गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी और वीरमगाम से भाजपा के हार्दिक पटेल आगे चल रहे हैं. हार्दिक पटेल ने ‘आप’ के अमर सिंह ठाकोर पर बढ़त बना ली है. भाजपा को रिकॉर्ड जीत की तरफ बढ़ते हुए देख पार्टी समर्थकों ने जश्न शुरू कर दिया है.
गुजरात में 1995 में भाजपा ने पहली बार अपने दम पर सरकार बनाई. इसके बाद केशुभाई पटेल राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. 2001 में भाजपा ने पटेल को केशुभाई को हटा कर नरेंद्र मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया और इसके बाद 2002, 2007 और 2012 में नरेंद्र मोदी की अगुआई में भाजपा जीती. हालांकि, 2017 में भाजपा की सीटें 100 के नीचे आ गई थीं. इस तरह भाजपा गुजरात में पिछले 27 साल से सत्ता पर काबिज है.
बता दें, गुजरात में 33 जिलों की सभी 182 सीट के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई. पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट पड़े, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को हुई. पहले चरण में 788 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 339 निर्दलीय उम्मीदवार थे. वहीं, दूसरे चरण में 833 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 285 निर्दलीय प्रत्याशी थे. पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. वहीं, दूसरे चरण में उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़े. पहले चरण में 63.31 प्रतिशत, जबकि दूसरे चरण में 60.94 प्रतिशत वोटिंग हुई. भाजपा ने मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को ही इस बार भी अपना मुख्यमंत्री फेस बनाया है. वहीं, ‘आप’ ने इसुदान गढ़वी को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है.