

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को हो चुका है और अब दूसरे चरण के मतदान की तैयारी है. वहीं, दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार आज शाम को खत्म हो जाएगा. सभी राजनीतिक दल समय सीमा से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए आज अंतिम प्रयास करेंगे. पिछले 27 सालों से गुजरात की सत्ता पर काबिज भाजपा समेत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ‘आप’ गुजरात में सरकार बनाने का दावा कर रही है. हालांकि, 2017 के मुकाबले इस बार पहले चरण की 89 सीटों पर वोटिंग कम हुई है. बहरहाल, 93 सीटों पर 5 दिसंबर को होने वाले मतदान से पहले भाजपा ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. ‘आप’ पार्टी भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
बता दें, गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज (शनिवार) भी धुआंधार प्रचार का सिलसिला जारी रहेगा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और पुरुषोत्तम रूपाला सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता रैलियां और रोड शो करेंगे. वहीं, ‘आप’ नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह और स्थानीय नेता अल्पेश कथीरिया, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जगदीश ठाकोर और सांसद शक्तिसिंह गोहिल भी आज अंतिम दिन रैलियां और जनसभ को संबोधित करेंगे.
गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण में राज्य के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा. मतदान 5 दिसंबर यानी सोमवार को होगा. गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में 2.51 करोड़ मतदाता 833 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे.
देश की दो प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस के बीच इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ‘आप’ की एंट्री से यह मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रह है. दूसरे चरण में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, वरिष्ठ मंत्री हृषिकेश पटेल, हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकुर मैदान में हैं. कांग्रेस की ओर से विपक्ष के नेता सुखराम राठव और जिग्नेश मवानी, आम आदमी पार्टी के नेता भरत सिंह वाखला और भीमा भाई चौधरी मैदान में हैं.