सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट
सोशल मीडिया पर जर्मनी की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सड़क पर लाखों गाड़ियां खड़ी है. दावा किया जा रहा है कि जर्मनी सरकार ने जब पेट्रोल की कीमतें बढ़ी थी, तो उसका विरोध करने के लिए लाखों लोग सड़क पर अपनी गाड़ियां छोड़कर चले गए थे. जिसके बाद जर्मनी सरकार को पेट्रोल की कीमतें घटानी पड़ी.
क्या हैं वायरल तस्वीर का सच?
जब हमने वायरल तस्वीर की हकीकत जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया, तो हमें यह तस्वीर एक न्यूज वेबसाइट पर खबर के साथ मिली.
खबर के मुताबिक, ये तस्वीर चीन की है. अक्टूबर, 2015 में करीब 750 मिलियन लोग जब हफ्तेभर का नेशनल-डे मना कर लौट रहे थे, तब जी-4 बीजिंग-हांगकांग-मकाऊ एक्सप्रेस-वे पर 9 दिन तक ट्रैफिक जाम लगा था. ये खबर वेबसाइट पर 8 अक्टूबर, 2015 को प्रकाशित हुई थी.
फिर हमने पेट्रोल के दाम और जर्मनी सरकार से जुड़े की-वर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किया, तो हमें ऐसी कोई जानकारी या खबर नहीं मिली, जिसका जिक्र वायरल पोस्ट में किया गया है.
लिहाजा, हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है. वायरल पोस्ट में जो तस्वीर है, वो जर्मनी की नहीं, चीन की है.