
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का अहम हिस्सा रहे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष वीएम सिंह ने सरकार पर आंदोलन को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया, ताकि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में ‘किसानों की सरकार’ नहीं बन पाए. हालांकि, किसान आंदोलन को लेकर वीएम सिंह बैकफुट हो चुके है. मगर उन्होंने कहा कि वह अपने मकसद से पीछे नहीं हटे हैं और जल्द ही उनकी मुहिम एक नए स्वरूप में सामने आएगी, उन्होंने सरकार पर किसान आंदोलन को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाया है.