बिग बॉस 14 के घर में खलबली होना तो आम बात है, लेकिन बिग बॉस के घर के बाहर भी कंटेस्टेंट सनसनी मचा रहे हैं. दरअसल, पवित्रा पुनिया और एजाज खान की एक फोटो खूब वायरल हो रही है. इस फोटो को देख आप भी कहेंगे कि एजाज खान जोरू के गुलाम हो गए हैं, यानी अब वे वही करते हैं जो पवित्रा करती हैं.
दोनों के बीच लड़ाई कितनी भी जोरदार क्यों न हो, पवित्रा के एक लुक से सुलझ जाती है. एजाज खान हंस्ते-हंस्ते वही करते हैं, जो पवित्रा पुनिया कहती हैं. ये फोटो भी इसी ओर इशारा कर रही है. फोटो में पवित्रा एजाज को एक लुक दे रही हैं और एजाज मुस्कुराते हुए टूटे कांच के टुकड़े उठा रहे हैं.
दरअसल, एजाज खान ने एक दिन पहले एक फोटो पोस्ट की है. इसके कैप्शन में एजाज खान ने कहा, 'मैं इससे प्यार करता हूं. शीशा था दिल नहीं टूट गया. मुझे फर्क नहीं पड़ता मैं अपनी वैलेंटाइन से प्यार करता हूं. ये हमारा पहला वैलेंटाइन है. इसलिए बेहद खास है. हमारे बीच एक छोटा झगड़ा हुआ था. वैसे मेरा काम 6 को पूरा हो गया था. बुरी भावनाएं फैलाना बंद करें. प्यार फैलाएं, इस दुनिया को उसकी जरूरत है.'
बता दें कि पवित्रा पहले ही बिग बॉस 14 के घर से बेघर हो गई थी. वहीं एजाज जो की ट्रोफी के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे वो भी घर से अपने पर्सनल काम को लेकर बाहर आ गए. उनकी जगह घर में देवोलीना थीं, लेकिन वो भी बाद में बेघर हो गईं. आने वाले रविवार को फिनाले है. रुबीना दिलैक, राखी सावंत, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य और अली गोनी फिनाले में पहुंच गए हैं. अब देखना होगा कि बिग बॉस की ट्रोफी कौन जीतता है.