
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर
सोशल मीडिया पर टीएमसी नेता ममता बनर्जी की दो अलग-अलग तस्वीरें वायरल तस्वीर हो रही है. एक तस्वीर में ममता बनर्जी के बाएं पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ है, जबकि दूसरी तस्वीर में उनके दाएं पैर में प्लास्टर बंधा दिखाई दे रहा है. इस वायरल तस्वीर पर दावा किया जा रहा है. चुनाव को देखते हुए ममता बनर्जी की नौटंकी शुरू हो गई है. देखिए दो दिनों में ममता का प्लास्टर बाएं पैर की बजाए दाएं पैर में बदल गया.
क्या है वायरल तस्वीर का सच?
जब हमने वायरल तस्वीर की हकीकत जानने के लिए इंटरनेट पर पहली तस्वीर सर्च की, तो हमें यह तस्वीर ‘इंडिया टुडे’ की वेबसाइट पर खबर के साथ मिली.
खबर के मुताबिक, नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी के पैर में चोट लगी थी. ममता का कहना था कि चार से पांच लोगों के ग्रुप ने उन्हें पीछे से धक्का दिया था.
इस हादसे के बाद ममता को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उनके बाएं पैर में प्लास्टर चढ़ाया गया था. ये खबर वेबसाइट पर 11 मार्च, 2021 को प्रकाशित हुई थी.
जब हमने वायरल पोस्ट की दूसरी तस्वीर की हकीकत जानने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया, तो हमें यह तस्वीर एक न्यूज वेबसाइट पर खबर के साथ मिली.
न्यूज वेबसाइट पर लगी ममता बनर्जी की फोटो में देखा जा सकता है कि उनके बाएं पैर में ही प्लास्टर चढ़ा है. ये तस्वीर वेबसाइट पर खबर के साथ 14 मार्च, 2021 को प्रकाशित हुई थी.
लिहाजा हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि ममता बनर्जी के दाएं नहीं बल्कि बाएं पैर में ही प्लास्टर बंधा है. सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी की तस्वीर को एडिट करके गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें -Ind vs Eng: टी-20 सीरीज का ‘फाइनल’ मुकाबला आज, टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर!
Download- Local Vocal Hindi News App