
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स मानसिक रोगी बताया जा रहा है. दरअसल, सोमवार (30 जनवरी) की आधी रात PCR वैन पर मुख्यमंत्री केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिली थी. मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा हुआ था, तो दिल्ली पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और पुलिस ने कुछ ही क्षणों में आरोपी को ढूंढ निकाला.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स की पहचान जय प्रकाश के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी मुंडका का रहने वाला है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है, क्योंकि वह मानसिक रूप से रोगी है. इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है.
बता दें, आरोपी शख्स ने सोमवार (30 जनवरी) की देर रात करीब 12.05 बजे पुलिस को कॉल कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी थी. धमकी भरी कॉल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने कुछ ही क्षणों में आरोपी को ढूंढ निकाला, लेकिन आरोपी मानसिक रूप से रोगी है और उसका ईलाज दिल्ली के गुलाबी बाग में चल रहा है. इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. हालांकि, दिल्ली पुलिस की एक टीम उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है.
इससे पहले साल, 2019 में अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. उस दौरान उनके ऑफिस में एक गुमनाम मेल आईडी से दो धमकी भरे ई-मेल आए थे. इस धमकी भरे ई-मेल के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों में हड़कंप मच गया था. दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. जानकारी के मुताबिक, ई-मेल करने वाले शख्स ने धमकी भरे अंदाज में लिखा था कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की फिराक में है. वह इसके लिए हथियार जुटा रहा है.