
CPI 2020 की रिपोर्ट: भष्ट्राचार में 4 कदम और आगे बढ़ा इमरान का ‘नया पाकिस्तान’ विपक्ष के निशाने पर इमरान
दुनिया में भ्रष्टाचार पर नजर रखने वाली रैंकिंग एजेंसी ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने करप्शन पर्सेप्शन्स इंडेक्स-2020 (सीपीआई-2020) जारी किया. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सियासत गरमा गई है. दरअसल, सीपीआई-2020 की रिपोर्ट में पाकिस्तान भष्टाचार के मामले में पहले से चार स्थान और नीचे गिर गया है, जिससे विपक्ष इमरान सरकार को घेरने लगी है. दुनिया के कुल 180 देशों की इस रैंकिंग में भारत 86वें पायदान पर है. वहीं भारत का पड़ोसी मुल्क चीन 78वें, पाकिस्तान 124वें और बांग्लादेश 146वें स्थान पर है. इस बीच भ्रष्टाचार के खात्मे का वादा करके सत्ता में आए इमरान खान के