सीएम योगी ने इस बच्चे को बनाया अपना भांजा, जानिए क्या है इसकी सच्चाई

0
6203

इन दिनों जब अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए सुगबुगाहट तेज हो चुकी है और तमाम दल अपना वोटबैंक साधने में जुट गए हैं। इसी बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक छोटे बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी ने हाल ही में काशी में मिले एक बेसहारा बच्चे को अपना भांजा बना लिया और बच्चे के पालन-पोषण की भी जिम्मेदारी का आश्वासन दिया। लेकिन तस्वीर के पीछे की कहानी कुछ और ही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा है

वायरल तस्वीर की हकीकत

वायरल फोटो को सर्च करने पर पता चला की सीएम योगी की ये फोटो हाल-फिलहाल की नहीं बल्कि साल 2019 की है जब योगी आदित्यनाथ दिवाली के मौके पर वनटांगिया समुदाय के लोगों से मिलने के लिए गोरखपुर की तिनकोनिया बस्ती में गए थे। इस दौरान उन्होंने पटाखे जलाए थे और बच्चों को उपहार भी दिए थे। अब जो तस्वीर वायरल हो रही है ये उसी बच्चे की है।

बता दें कि वनटांगिया एक विशेष आदिवासी समुदाय है और योगी आदित्यनाथ तकरीबन 13 सालों से इस समुदाय के लोगों के साथ दिवाली मनाते आए हैं। तो साफ है कि साल 2019 के दिवाली आयोजन की एक पुरानी तस्वीर को एक काल्पनिक कहानी के साथ पेश किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here