
संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार संसद के ज्वाइंट सेशन को संबोधित कर रही है. मुर्मू के आने पर पूरे सदन ने उनका स्वागत किया. मुर्मू ने कहा- संसद के इस संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है. हमारे सामने युग निर्माण का अवसर है. इसके लिए शत प्रतिशत सामर्थ्य के साथ काम करना है. हमें 2047 तक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है, जिसमें अतीत का गौरव और आधुनिकता का हर स्वर्णिम अध्याय हो. हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है.
राष्ट्रपति ने कहा-जो मानवीय दायित्वों का निर्वहन करने में सक्षम हो.गरीबी न हो, मध्यम वर्ग वैभव से युक्त हो. युवा समय से दो कदम आगे चलते हों, ऐसा भारत हो. जिसकी विविधता और उज्ज्वल और एकता और ज्यादा अटल हो. कुछ ही महीने पहले देश ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर अमृतकाल में प्रवेश किया. अमृत काल के 25 वर्ष का कालखंड स्वतंत्रता की स्वर्णिम शताब्दी और विकसित भारत के निर्माण का वक्त है.