
बिहार पुलिस अपने कारनामों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती है. ऐसा ही एक कारनामा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, बिहार के सहरसा जिले के नौहट्टा प्रखंड के डरहार थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी शशिभूषण सिंह एक फरियादी महिला से तेल मालिश करवाते हुए कैमरे में कैद हो गए और उनका वीडियो सोशल पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही सरहसा SP लिपि सिंह ने थानेदार शशिभूषण सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और विभागीय कार्रवाई के सख्त आदेश दिए है. हालांकि ये वीडियो 2 महीने पुराना बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में थाना प्रभारी शशिभूषण सिंह बड़े माजे से फरियादी महिला से तेल मालिश करवाते दिख रहे हैं. थाना प्रभारी तेल मालिश कराते-कराते किसी से फोन पर बात कर रहा है. थाना प्रभारी की बातचीत से लग रहा है कि महिला किसी परेशानी में है और थानेदार उसका काम कराने के एवज में उससे ये सेवा ले रहा है. वायरल वीडियो में पीली साड़ी पहनी महिला मालिश कर रही है जबकि एक अन्य महिला जो गेरुआ रंग की साड़ी पहनी है, उसके सामने बैठी है. थाना प्रभारी महिला की मदद करने का भरोसा भी दे रहा है. इस दौरान कमरे में एक रस्सी पर उसकी वर्दी भी टंगी दिख रही है. घटना का वाडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है.
वीडियो में शशिभूषण को कॉल पर बात करते हुए आप सुना जा सकता हैं, जिसमें वो वकील से बात करते हुए कह रहा है कि महिला के बेटे की बेल करवा दें, इसके लिए 10 हजार रुपए वे दे रहे हैं. थानेदार शशिभूषण सिंह कहते सुने गए कि वकील साहेब यह महिला बहुत गरीब-बेचारी है. कितने पैसे भेज दें? कल लिफाफा भेज देंगे. सोमवार को पूरा पता और मोबाइल नंबर देकर भेज देंगे. पप्पू बाबू निवेदन है, देख लीजिए. इसमें 10 हजार रुपए मेरा ही खर्चा है.