
हनुमान चालीसा विवाद में जेल में बंद सांसद नवनीत राणा की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद को लेकर जेल में बंद सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की जमानत अर्जी पर आज (शनिवार) मुंबई की सेशंस कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले उनकी जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होने वाली थी मगर, उसे शनिवार तक के लिए टाल दिया था. कल सिर्फ मुंबई पुलिस ने इस मामले में अपना जवाब दाखिल किया था. बता दें, मरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा मुंबई की भायखला महिला जेल में बंद हैं जबकि उनके पति तलोजा जेल में हैं.
पटियाला में शिवसेना के जुलूस में हिंसा के बाद रात भर के लिए लगा कर्फ्यू, हिंदू संगठनों ने आज बुलाया बंद
पंजाब के पटियाला में शिवसैनिकों के जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद रात भर के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया. हिंसा के दौरान खुलकर पथराव हुआ और तलवारें लहराई गईं. पुलिस को भीड़ को संभालने के लिए हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी. इस दौरान दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोग घायल हो गए. SSP के मुताबिक, शिवसैनिक बिना इजाजत जुलूस निकाल रहे थे. घटना पर मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाराजगी जताने के बाद शिवसेना नेता हरीश सिंगला को गिरफ्तार किया गया है. अब इस मामले को लेकर आज हिंदू संगठनों ने बंद बुलाया है.
लाउडस्पीकर विवाद पर सीएम नीतीश बोले- हम इससे सहमत नहीं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने और उनके उपयोग पर प्रतिबंध लगाने को फालतू बताया है. देश के कुछ राज्यों में 'धार्मिक स्थल और लाउडस्पीकर ' की सियासत से खुद को दूर बताया. शुक्रवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर आयोजित 'इफ्तार' पार्टी में शरीक होने के बाद उन्होंने कहा कि बिहार में लाउड स्पीकर हटाने का कोई मतलब नहीं है. इन चीजों से हम सहमत नहीं हैं. फालतू की चीज है. बिना किसी का नाम लिए कहा कि धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने को लेकर जिसको जो भी कहना- करना है कहे. हम इससे सहमत नहीं हैं.
गर्मी से बिजली की डिमांड ऑलटाइम हाई पर, पावर प्लांट में कोयले की कमी
18 राज्यों के 20 शहरों में पारा 45 डिग्री के पार चला गया है. इस बीच कोयले की कमी से देश के एक चौथाई पावर प्लांट बंद हैं. गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की डिमांड बढ़कर 207.11 गीगावॉट पहुंच गई. यह अब तक की सबसे ज्यादा मांग है. दिल्ली में अप्रैल 72 साल में दूसरी बार सबसे ज्यादा गर्म रहा है. गुरुग्राम में पारा 45.9 और राजस्थान के धौलपुर में 46.5 डिग्री पर पहुंच गया.
IPL में लखनऊ ने पंजाब को 20 रन से हराया
IPL के 42वें मैच में लखनऊ ने पंजाब को 20 रनों से हरा दिया. पंजाब के सामने 154 रनों का टारगेट था, लेकिन टीम 133 रन ही बना सकी. जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए. मोहसिन खान ने 3 और क्रुणाल पंड्या ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट लिए. उनका एक ओवर मेडन भी रहा. लखनऊ की 9 मैचों में ये छठवीं जीत है. पंजाब की इतने ही मैच में 5वीं हार है.