
दिवंगत CDS रावत के भाई BJP में शामिल
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) दिवंगत जनरल बिपिन रावत के भाई रिटायर्ड कर्नल विजय रावत भाजपा में शामिल हो गए. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान विजय रावत ने कहा कि भाजपा का काम करने का तरीका बहुत प्यारा है और यही एक पार्टी है जो वास्तव में देश का भला करना चाहती है, उन्होंने कहा, 'भाजपा की सोच भी बहुत अच्छी है.' रावत ने कहा, 'वह बहुत दिनों से भाजपा से जुड़ने की सोच रहे थे, लेकिन अब उन्हें यह मौका मिला है और पार्टी ने कहा तो चुनाव भी लड़ूंगा.
पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव अखिलेश यादव लड़ेंगे. पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 2022 के विधानसभा के चुनावी मैदान में खुद मैदान में उतरेंगे. हालांकि कौन सी विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरेंगे इसका एलान जल्द ही हो जाएगा. हाल ही में अखिलेश यादव ने कहा था पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद खुद के चुनाव मैदान में उतरने पर फैसला करुंगा. कुल मिलकर अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.
टिकट ना मिलने से भाजपा छोड़ बसपा में शामिल हुए के.के. शुक्ला
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाजपा उपाध्यक्ष के.के. शुक्ला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और बसपा ज्वाइन कर ली है. टिकट ना मिलने से नाराज चल रहे के.के. शुक्ला ने भाजपा को अलविदा कह दिया और बसपा में शामिल हो गए. बसपा ने उन्हें गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से टिकट दिया है. बता दें, के.के. शुक्ला भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष थे. आचार संहिता घोषित होने से पहले भाजपा ने तमाम शहरों में जनविश्वास यात्राएं निकालीं, उन्हें इन यात्राओं का वेस्ट यूपी क्षेत्रीय संयोजक बनाया गया था.
बिहार के बेतिया में नांव पर लदा ट्रैक्टर नदी में डूबने से एक महिला की मौत, ट्रैक्टर ड्राइवर समेत 4 लापता
बिहार के बेतिया में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि नांव के सहारे गन्ने से लदा ट्रैक्टर नदी पर ले जाया जा रहा था, तभी किसी ने ट्रैक्टर स्टार्ट कर दिया, जिसके चलते नांव पलट गई. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई, जबकि अभी भी चार लोग लापता बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक नांव पर करीब 24 लोग सवार थे. घटना नौतन थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास की बताई जा रही है.
साउथ अफ्रीका से 31 रन से भारत हारा
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वन-डे मैच को साउथ अफ्रीका ने 31 रन से जीत लिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका 296/4 का स्कोर बनाया था. रैसी वान डेर डूसेन ने नाबाद 129 और कैप्टन तेंबा बाउमा ने 110 रन बनाए. वहीं, भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो और आर अश्विन ने एक विकेट चटकाया. जवाबी बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 265/8 ही बना पाई और मुकाबला हार गई.