बड़ी खबरः बिना कांग्रेस को लिए ममता-अखिलेश ने बनाया नया मोर्चा, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

0
65

बिना कांग्रेस को लिए ममता और अखिलेश ने बनाया नया मोर्चा, भाजपा को घेरने की तैयारी

अगले साल (2024) होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. इसी कड़ी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नया मोर्चा बनाने का फैसला किया है, लेकिन इसमें कांग्रेस को शामिल नहीं किया गया है. दरअसल, अखिलेश यादव ने कोलकाता में शुक्रवार (17 मार्च) को ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बंगाम में हम दीदी के साथ है. हम भाजपा और कांग्रेस दोनों से समान दूरी बनाए रखना चाहते है, उन्होंने कहा कि जो लोग ‘भाजपा वैक्सीन’ लगवा लेते हैं, उन्हें CBI, ED या IT से कोई फर्क नहीं पड़ता. संविधान की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी कोई भी बलिदान देने को तैयार है. अगर, हम यूपी में भाजपा को हरा सकते हैं, तो पूरे देश में भाजपा को हराया जा सकता है. वहीं, ममता बनर्जी इसी मुद्दे पर 23 मार्च को ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक से भी मुलाकात करेंगी.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों इलाके को घेरा  

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है. वहीं, सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है, सर्च ऑपरेशन जारी है. मुठभेड़ को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रहा है. इससे पहले 28 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित की टारगेट किलिंग कर दी थी. कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या के 2 दिन बाद ही अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था. कश्मीर ADGP विजय कुमार ने कहा था कि सुरक्षा बलों के साथ रात भर हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे के रूप में की गई है.

राम मंदिर का गर्भगृह 70 प्रतिशत तैयार, 200 बीम की नक्काशी का काम पूरा

अयोध्या नगरी में बन रहे प्रभु श्रीराम के मंदिर की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं. ये ग्राउंड फ्लोर और उस पर बन रहे गर्भगृह की हैं. पहली बार इनमें दिख रहा है कि मंदिर के गर्भगृह में सभी स्तंभ खड़े किए जा चुके हैं. रामलला के दर्शन यानी गर्भगृह तक पहुंचने के लिए 32 सीढ़ियां बननी हैं. इनमें से 24 बन चुकी हैं. राम मंदिर के गर्भगृह के एक हिस्से में चौखट और 20 फीट ऊंची दीवारें आकार लेती दिख रही हैं. ये मकराना के सफेद संगमरमर से बनाई जा रही हैं. इनके अलावा तस्वीरों में सिंहद्वार, गर्भगृह की दीवारें और पिलर निर्माण भी नजर आ रही है. जल्द ही गर्भगृह की बीम डालने का काम भी शुरू हो जाएगा. राम मंदिर की छत के करीब 200 बीम की नक्काशी का काम हो चुका है. बीम की तराशी रामसेवक पुरम और रामघाट स्थित कार्यशाला में हो रही है. जो पत्थर तराशे जा चुके हैं, उन्हें राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचाया जा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक भूतल का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.

कोहिनूर की प्रदर्शनी लगाएगा ब्रिटेन का शाही परिवार

ब्रिटेन में कोहिनूर हीरे को ‘विजय के प्रतीक’ के तौर पर टावर ऑफ लंदन में प्रदर्शित किया जाएगा. इसे 26 मई से आम लोगों के देखने के लिए खोला जाएगा. ब्रिटेन में राजघराने के बाकी क्राउन ज्वेल्स के साथ कोहिनूर को भी शामिल किया जाएगा. ब्रिटेन में पैलेस को मैनेज करने वाली चैरेटी हिस्टॉरिक रॉयल पैलेसेज ने कहा- कोहिनूर को प्रदर्शित करने के साथ ही कई वीडियो और प्रेजेंटेशन्स के जरिए इसका इतिहास भी बताया जाएगा. कई सामानों और वीडियो के इस्तेमाल से बनी प्रेजेंटेशन में कोहिनूर के पूरे सफर को दिखाया जाएगा. इसमें ये भी बताया जाएगा कि कैसे ये अपने पिछले सभी ओनर जैसे मुगल सम्राट, ईरान के शाहों, अफगानिस्तान के शासक और सिख महाराजा के लिए विजय का प्रतीक रहा है.

2023 में लगातार 7वां वनडे जीता भारत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. टीम ने शुक्रवार (17 मार्च) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 साल बाद वनडे सीरीज में जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा वनडे 19 मार्च को वाइजैग में खेला जाएगा. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. इस जीत में के.एल. राहुल की 13वीं फिफ्टी और जडेजा के साथ 108 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी ने अहम योगदान दिया. ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच रहे, उन्होंने नाबाद 45 रन बनाए. दो विकेट लिए और एक शानदार कैच पकड़ा. इसी के साथ भारत ने 2023 में लगातार 7वीं बार वनडे सीरिज जीती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here