बड़ी खबरः नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से आज फिर होगी पूछताछ, राजस्थान में फिर आरक्षण आंदोलन, हाई-वे जाम

0
90


राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय करीब 9 घंटे की पूछताछ, हिरासत में लिए गए विरोध कर रहे नेता

नेशनल हेराल्ड केस में प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से करीब 9 घंटे पूछताछ की. राहुल गांधी से पहली बार में 3 घंटे और दूसरी बार 6 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए. इस बीच लंच टाइम में राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ गंगाराम अस्पताल में भर्ती सोनिया गांधी से मिलने गए. करीब 40 मिनट बाद राहुल वापस ईडी दफ्तर लौटे और इसके बाद उनसे फिर दोबारा पूछताछ शुरू हुई. देर रात राहुल गांधी वापस लौटे और आज फिर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इधर, राहुल गांधी को ईडी दफ्तर बुलाए जाने पर कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा काटा. पुलिस ने अशोक गहलोत और केसी वेणुगोपाल जैसे बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया. वही, पार्टी प्रवक्ता और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला कहा, पूर्व गृह मंत्री, पी.चिदंबरम के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हुई, चश्मा जमीन पर फेंका, उनकी बाई पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर है. सांसद प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका गया. सिर में चोट और पसली में फ्रैक्चर है. क्या यह प्रजातंत्र है?


भारत में हिंसा का पाकिस्तान कनेक्शन, सोशल मीडिया पर लोगों को भड़काया

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद भारत में हो रही हिंसा के पीछे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और उसके साथ कुछ अन्य देशों का हाथ है. भारत में हिंसा सोची समझी साजिश के तहत भड़काई गई है. इस काम में पाकिस्तान और कुछ अन्य देशों के हजारों नॉन वेरिफाइड अकाउंट का इस्तेमाल किया गया. एक रिपोर्ट के मुताबित पाकिस्तान और कुछ अन्य देशों से करीब 60 हजार नॉन वेरिफाइड अकाउंट के जरिए झूठी और भड़काऊ बातें पोस्ट की गईं. इनमें से 7 हजार से ज्यादा अकाउंट पाकिस्तान से चल रहे थे. इन अकाउंट के जरिए कई आधारहीन बातें पोस्ट की और लोगों का भड़काया गया. यह खुलासा फर्जी खबरों पर नजर रखने वाले डिजिटल फॉरेंसिक रिसर्च एंड एनालिटिक्स सेंटर ने किया है.

रूस-यूक्रेन जंग का असर एटमी हथियारों पर, भारत ने भी संख्या बढ़ाई

स्टॉकहोम के इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट यानी सिप्री ने परमाणु हथियारों पर एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस-यूक्रेन जंग से अंतरराष्ट्रीय तनाव बढ़ रहा है. इसका असर दुनियाभर के परमाणु हथियारों के जखीरे पर दिखेगा. सिप्री ने दावा किया, भारत और पाकिस्तातन अपने परमाणु हथियार का जखीरा बढ़ा रहे हैं. भारत का परमाणु हथियार भंडार जनवरी 2021 में 156 से बढ़कर जनवरी 2022 में 160 हो गया. भारत अभी भी अपने परमाणु हथियारों का भंडार बढ़ाने पर काम कर रहा है. इसी तरह पाकिस्तान भी अपने परमाणु हथियार बढ़ाने पर जोर दे रहा है. पाकिस्तान का भंडार जनवरी 2021 और जनवरी 2022 में 165 पर बना हुआ है.


राजस्थान में फिर भड़का आरक्षण आंदोलन, हाईवे पर बैठे प्रदर्शनकारी

राजस्थान में एक बार फिर आरक्षण को लेकर आंदोलन शुरू हो गया है. अब माली, कुशवाहा शाक्य, मौर्य समाज ने अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है. समाज के सैकड़ों लोगों ने हाथों में लाठियां लेकर भरतपुर में नेशनल हाईवे-21 (आगरा-जयपुर) को जाम कर दिया. 24 घंटे से हाईवे जाम है. वहीं, प्रशासन ने अफवाहें रोकने के लिए 24 घंटे के लिए 4 कस्बों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दिया. वहीं, सरकार ने मंत्री विश्वेंद्र सिंह और संभागीय आयुक्त को आंदोलनकारियों के प्रतिनिधियों से बातचीत करने के लिए अधिकृत कर दिया है. आरक्षण संघर्ष समिति के संरक्षक लक्ष्मण सिंह कुशवाहा ने कहा- समाज के लोग संविधान के तहत आरक्षण की डिमांड कर रहे हैं. संविधान के अनुच्छेद संख्या 16 (4) में व्यवस्था दी गई है. वे जातियां जो अति पिछड़ी हुईं हैं, उन्हें राज्य सरकार अपने स्तर पर आरक्षण दे सकती है. इसका केंद्र से कोई मतलब नहीं है. आज समाज में ना तो कोई IAS अधिकारी है और ना RAS है.

44 हजार करोड़ में बिके IPL के 5 साल के टीवी और डिजिटल राइट्स

IPL के अगले 5 सीजन के मीडिया राइट्स की नीलामी दूसरे दिन भी जारी रही. इस दौरान भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टीवी और डिजिटल राइट्स 44,075 करोड़ रुपए में बिके. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार ने टीवी राइट्स 23,575 करोड़ रुपए में और रिलायंस की कंपनी वायकॉम 18 ने डिजिटल राइट्स 20,500 करोड़ रुपए में खरीदे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विजेता कंपनियों की घोषणा नहीं की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here