बड़ी खबर: फिल्म स्टारों के बीच चले भाषा विवाद में अब राजनीति की भी एंट्री, दिल्ली ने कोलकाता को 4 विकेट से दी मात

0
84


आज जेल से बाहर आएंगे लालू यादव या करना होगा AIIMS के डॉक्टरों के निर्देशों का और इंतजार

लालू यादव को जेल से बाहर निकालने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. माना जा रहा है राजद सुप्रीमो आज जेल से बाहर आ सकते है. हालांकि लालू का AIIMS में इलाज चल रहा है. ऐसे में उनका बाहर आना AIIMS डॉक्टरों के परामर्श पर निर्भर करता है. बता दें कि लालू यादव को 22 तारीख को ही झारखंड है कोर्ट की ओर से जमानत दे दी गई है.


1 मई तक उत्तर भारत में चलेगी भयंकर लू, तेजी से बढ़ेगा तापमान

उत्तर भारत के सभी राज्यों में अगले तीन दिन तक जबरदस्त लू चलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि लू के प्रभाव के कारण 1 मई तक तापमान 48 डिग्री पर पहुंच सकता है. यदि ऐसा होता है तो गर्मी अपना 64 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देगी. इससे पहले अप्रैल 1958 में सबसे ज्यादा 48.3 डिग्री तापमान राजस्थान के बाड़मेर में दर्ज किया गया था. देश के 33 शहरों में गुरुवार को ही तापमान 44 डिग्री को पार कर गया. इनमें भी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के 7 शहरों में तापमान 45 डिग्री से भी ज्यादा पहुंच गया.


फिल्म स्टारों के बीच चले भाषा विवाद में अब राजनीति की भी एंट्री

साउथ फिल्म स्टार सुदीप किच्चा और बॉलीवुड स्टार अजय देवगन के बीच शुरू हुआ भाषा विवाद अब राजनीतिक हो गया है. इस विवाद में कर्नाटक के दो पूर्व मुख्यमंत्री कूद पड़े हैं. एचडी कुमारास्वामी ने देवगन की बातों को हास्यास्पद बताया है तो सिद्दरमैया ने ऐलान कर दिया है कि हिंदी न कभी राष्ट्रभाषा थी और न कभी बनेगी. उधर, एक्टर मनोज वाजपेयी व फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने अलग ही तान छेड़ी है. दोनों ने इसे बॉलीवुड इंडस्ट्री पर साउथ फिल्मों की सफलता का खौफ बताया है.


जहांगीरपुरी हिंसा का रिएक्शन, अयोध्या में दंगा कराने की रची साजिश

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती शोभायात्रा निकालने के दौरान हुई हिंसा का रिएक्शन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नजर आया. 11 लोगों ने प्रभु श्रीराम की इस जन्मभूमि को दंगों की आग में झुलसाने की कोशिश की. जालीदार टोपी पहनकर धर्मस्थलों में मांस और आपत्तिजनक पर्चे फेंके, लेकिन तारीफ करनी होगी एक मुस्लिम धर्मगुरू की, जिन्होंने रात में यह आपत्तिजनक हरकत देखकर तत्काल पुलिस को बताया. इसके बाद यूपी पुलिस ने भी CCTV फुटेज के आधार पर वक्त रहते ही 7 आरोपी दबोचकर साजिश को बेनकाब कर दिया.


दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से दी मात

IPL के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया. KKR के खिलाफ पिछले मैच में 4 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने इस मैच में भी 14 रन पर 4 विकेट चटकाए. उनका साथ आखिरी ओवर में महज 2 रन देकर 3 विकेट लेने वाले मुस्तफिजुर रहमान ने दिया. इसके बावजूद श्रेयस अय्यर (42) और नीतिश राणा (57) की मेहनत से KKR नौ विकेट पर 146 रन बनाने में सफल रही. जवाब में डेविड वार्नर (42) और पॉवेल (नॉटआउट 33) की पारियों से दिल्ली ओवर पहले ही जीत गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here