
पेट्रोल 9.50 रुपए, डीजल 7 रुपए और उज्जवला योजना वाले सिलेंडर 200 रुपए सस्ते
बढ़ती महंगाई के बीच मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को हटा दिया है. इससे पेट्रोल पर 9.50 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है. केंद्र के ऐलान के बाद केरल सरकार ने भी पेट्रोल पर 2.41 रुपए और डीजल पर 1.36 रुपए टैक्स की कटौती कर दी. वहीं, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 9 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को 200 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी देने का ऐलान किया है. ये सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर तक मिलेगी.
लंदन में राहुल बोले- लद्दाख में यूक्रेन जैसे हालात
लंदन दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख की तुलना यूक्रेन से की दी है. राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन ने लद्दाख में यूक्रेन जैसा माहौल बना दिया है, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार इस बारे में बात करने को तैयार नहीं है. धुव्रीकरण, सांप्रदायिकता और IFS के अफसरों पर उनकी बातों से देश में हंगामा हो गया. भाजपा ने इसके जवाब में कहा कि राहुल तो पहले भी विदेश में भारत के बारे में निगेटिव बातें करते रहे हैं.
इमरजेंसी के बंधन से मुक्त हुआ श्रीलंका
श्रीलंका सरकार ने देश में लागू आपातकाल शनिवार को हटा लिया. आपातकाल लगा होने से सुरक्षाबलों और पुलिस को किसी को भी हिरासत में लेने या गिरफ्तार करने की इजाजत मिली हुई थी. देश में अभूतपूर्व आर्थिक संकट और सरकार विरोधी प्रदर्शनों को देखते हुए दो सप्ताह पहले आपातकाल लागू किया गया था. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने एक महीने के अंदर दूसरी बार 6 मई की मध्यरात्रि आपातकाल लागू किया था. श्रीलंका में सरकार समर्थक और सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई झड़पों में नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
अब बिना ATM कार्ड से निकाल सकेंगे पैसा, RBI ने जारी किया सर्कुलर
रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से कहा है कि वे अपने ATM पर कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा दें. RBI ने इसके लिए एक सर्कुलर जारी किया है. इस फैसिलिटी से बिना कार्ड के किसी भी ATM से पैसे निकाले जा सकेंगे. इसके लिए सिर्फ UPI की जरूरत होगी. बस आपको मोबाइल पिन जनरेट करना होगा. अब तक सभी बैंकों में यह सुविधा नहीं है और इसमें 5 हजार की ट्रांजैक्शन लिमिट भी है.
मुंबई से हारकर दिल्ली IPL से बाहर, बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ में पहुंची
IPL में सबसे फिसड्डी रही मुंबई ने अपना आखिरी मैच जीतकर दिल्ली का खेल बिगाड़ दिया. दिल्ली ने उसके सामने 160 रनों का टारगेट रखा था. इसे मुंबई ने 20वें ओवर में हासिल कर लिया. हार के साथ ही दिल्ली IPL से बाहर हो गई और बेंगलुरु को प्लेऑफ में जगह मिल गई. अब 25 मई को होने वाले पहले एलिमिनेटर में बेंगलुरु का मुकाबला लखनऊ से होगा.