
ईद से पहले झंडा लगाने से उपजे विवाद के बाद जोधपुर में कर्फ्यू, ईद की रंग पड़ी फिकी
ईद से ठीक एक दिन पहले सोमवार की रात विशेष समुदाय का एक झंडा लगाने से शुरू हुए विवाद के बाद राजस्थान के जोधपुर जिले का माहौल इतना खराब हो गया कि करीब 10 इलाकों में कर्फ्यू लगाना पड़ा. प्रदेश की गहलोत सरकार ने सोमवार को भड़की हिंसा और ईद के दिन (मंगलवार) माहौल ज्यादा खराब ना इसके मद्देनजर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी. इसके साथ की हाईलेबल मीटिंग भी की. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना की रिपोर्ट मांगी है. बता दें, सोमवार की रात जोधपुर के जालोरी गेट चौराहा पर एक धार्मिक झंडा हटाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी शुरू हो गई. मामले को शांत करने पहुंची पुलिस पर भी एक समुदाय ने हमला कर दिया. इस दौरान यहां पर कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए. इस मामले में अब तक 97 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं जोधपुर में कर्फ्यू के बीच ईद मनाई गई.
राज ठाकरे के सख्त तेवर, 4 मई से जहां सुनाई दे लाउडस्पीकर पर अजान, तो वहां तेज आवाज में बजाएं हनुमान चालीसा
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर जारी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने लोगों से विशेष अपील की है कि 4 मई से उन मस्जिदों के आगे लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा लगाएं जहां अजान लाउडस्पीकर पर होती है, उन्होंने कहा कि इससे उनको भी पता चलेगा कि तकलीफ क्या होती है. इससे पहले राज ठाकरे ने सरकार को चेतावनी दी थी कि मस्जिदों के सामने से लाडस्पीकर हटाने के लिए दी वह अपनी दी गई तीन मई तक की समय सीमा को लेकर अडिग हैं.
डेनमार्क में पीएम मोदी ने दिया ‘चलो इंडिया’ का नारा
यूरोप दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे खुशहाल देश डेनमार्क में थे. यहां दिन में उन्होंने प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से मुलाकात की. इसके बाद भारतीय समुदाय को संबोधित किया. उनसे कहा कि आपको अपने कम से कम 5 दोस्तों को भारत आने के लिए प्रेरित करना है और लोग कहेंगे 'चलो इंडिया'. यह वह काम है, जिसे आप सभी 'राष्ट्रदूत' को करना है.
नेपाल के नाइट क्लब में चीनी महिला के साथ कैमरे में कैद हुए राहुल गांधी, गरमाई सियासत
नेपाल गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है. दरअसल, राहुल गांधी का नेपाल के मशहूर पब 'लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स' का वीडियो सामने आया है जहां पर राहुल गांधी एक चीनी महिला के साथ नजर आ रहे हैं. महिला नेपाल में चीन की राजदूत होउ यांकी बताई जा रही हैं. भाजपा ने इस वीडियो पर सवाल उठाया तो कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सफाई दी, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक दोस्त की शादी में गए हैं. बहरहाल, राहुल गांधी का यह वीडियो विरोधियों को नया मुद्दा दे दिया है.
लगातार 5 जीत के बाद पंजाब से हारा गुजरात
IPL में लगातार 5 जीत के बाद गुजरात को हार मिली. पंजाब ने उसे एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया. गुजरात ने पहले खेलते हुए 143 रन बनाए थे. साई सुदर्शन ने 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली. कगिशो रबाडा ने गुजरात के 4 बल्लेबाजों को आउट किया. जवाब में शिखर धवन के 62 और लियाम लिविंगस्टोन तेजतर्रार 30 रनों की मदद से पंजाब ने 16 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया.