
जबलपुर के 65 हजार सैलरी वाले ARTO के पास मिली इनकम से 650 प्रतिशत से ज्यादा की संपत्ति
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ARTO संतोष पाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में उसकी आय से अधिक उसके पास 650 गुना से ज्यादा संपत्ति मिली. उसके घर से 16 लाख रुपए नकद, एक निजी थिएटर और निजी गाड़ियां मिली हैं. इसके अलावा उसके 10 हजार वर्गफीट के महल जैसे मकान में ऐश-ओ-आराम के तमाम इंतजाम मिले हैं. जानकारी के मुताबिक ARTO संतोष पाल को छापे की भनक पहले ही लग चुकी थी. इसके बाद वह कुछ लग्जरी सामान दूसरी जगह शिफ्ट कर रहा था. ऐसे में EOW की 30 सदस्यों की टीम को देर रात ही कार्रवाई करनी पड़ी. कौन सा सामान कहां भेजा गया यह जानकारी जुटाई जा रही है. हालांकि बुधवार देर रात जब टीम छापा मारने पहुंची तो संतोष तो घर पर मौजूद थे, लेकिन उसकी पत्नी रेखा नहीं मिलीं, जो ARTO ऑफिस में ही क्लर्क हैं.
नूपुर पर फिदायीन हमले की थी साजिश, यूपी में पकड़े गए आतंकियों ने कुबूला
यूपी एटीएस की पूछताछ में आतंकियों ने कुबूल किया है कि नूपुर शर्मा पर फिदायीन हमले की तैयारी थी. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मोहम्मद नदीम को सहारनपुर से और हबीबुल को फतेहपुर से पकड़ा गया था. 12 दिन की रिमांड के पहले दिन की पूछताछ में आतंकियों के नेटवर्क के क्लू ATS को मिले हैं. पूछताछ में ATS अफसरों से हबीबुल ने कहा- ‘देश में गैर इस्लामी लोगों को रहने का कोई अधिकार नहीं. खासकर नूपुर शर्मा जैसे लोगों को.’ हबीबुल और नदीम के मंसूबों को जानकर ATS चौकन्ना हो गई है. बता दें, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी नदीम और उसके साथी हबीबुल के साथ सबाउद्दीन को ATS ने बुधवार सुबह 11 बजे रिमांड कस्टडी पर लिया था पूछताछ में पता चला कि दोनों ने देश के 5 राज्यों में अपना नेटवर्क फैला लिया था.
जम्मू-कश्मीर में 25 लाख नए वोटर, महबूबा मुफ्ती बोलीं- भाजपा बाहर से ला रही
आर्टिकल-370 खत्म होने के बाद नवंबर-दिसंबर में जम्मू कश्मीर में पहली बार चुनाव हो सकते हैं. चुनाव के पहले विवाद की जमीन भी तैयार है. यहां पहली बार गैर कश्मीरियों को वोट का अधिकार देने की तैयारी है. यानी जो लोग कश्मीरी मूल के नहीं हैं, लेकिन यहां रह रहे हैं, वे भी वोट डाल सकेंगे. ऐसे में महबूबा मुफ्ती ने नाराजगी जाहिर की है, उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को भाजपा ने सियासी प्रयोगशाला बना दिया है. गैर संवैधानिक तरीके से 370 छीना और अब 25 लाख वोटर्स बाहर से लाए जा रहे हैं. वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि भाजपा जीत के लिए वोटर इंपोर्ट कर रही है.
कान्हा के रंग में रंगी मथुरा, 8 लाख से ज्यादा भक्त श्री कृष्ण की जन्मभूमि में पहुंचे
जन्माष्टमी मनाने के लिए श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में करीब 8 लाख से ज्यादा कृष्ण भक्त का आगामन हो चुका है. 50 हजार से ज्यादा भक्त जन्मभूमि मंदिर की लाइन में लगे हैं. शहर के 700 से ज्यादा होटल-धर्मशालाओं के 18 हजार कमरे फुल हो गए हैं. देशभर से आए भक्त सड़कों पर रात गुजार रहे हैं. सड़कों पर चारों तरफ बच्चे-बड़े कान्हा बने हैं. सड़कों-चौराहों में राधे-राधे के भजन-कीर्तन हो रहे हैं. मथुरा जन्मभूमि के आस-पास का इलाका श्रद्धालुओं से भरा हुआ है. इधर, 3000 कारीगरों ने वृंदावन-मथुरा के मंदिरों को सजाया है. भक्त इस बार कारागार के दर्शन कर सकेंगे. कारागार के बाहर पहरेदार भी तैनात होंगे, उन पहरेदारों के सोने की लीला भी होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ भी जन्मोत्सव मनाने के लिए मथुरा पहुंच रहे हैं.
महाराष्ट्र में बोट पर मिलीं तीन AK-47, दुबई की एजेंसी के हथियार थे
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के हरिहरेश्वर तट पर गुरुवार सुबह 8 बजे के करीब समुद्र में एक संदिग्ध बोट मिली. बोट से तीन AK-47 और बुलेट्स बरामद किए गए. हरिहरेश्वर तट से करीब 32 किलोमीटर दूर भारदखोल में एक लाइफ बोट भी मिली, जिसके बाद आतंकी साजिश की आशंका जताई गई. पुलिस ने बताया कि जिस बॉक्स में हथियार रखे हुए थे, उस पर अंग्रेजी में नेप्च्यून मैरिटाइम सिक्योरिटी लिखा हुआ है. यह कंपनी ब्रिटेन की है. इधर, मामले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और इंडियन कॉस्ट गार्ड का भी बयान सामने आया है, जिसमें फिलहाल आतंकी साजिश जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. हालांकि सुरक्षा के लिहाज से NIA और ATS की टीम मामले की जांच कर रही है.