
शादी हर किसी का सपना होता है और यह सपना जब साकार होता है, तो मानो दुनिया की कौन सी खुशी मिल गई हो. शादी से पहले कुछ रस्में होती है और सबसे पहले सगाई की रस्म अदा की जाती है. जैसे ही सगाई की रस्म अदा होती है, तैसे ही हर लड़की शादी को लेकर बड़े और हसीन सपने देखने लगती है. क्योंकि वह इसके बाद अपनी नई जिंदगी जो शुरू करने वाली है, मगर कभी-कभी यह सपना साकार होने से पहले ही टूट जाता है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जोधपुर का सामने आया है. जहां पर एक लड़की की सगाई होती है और वह अपनी नई जिंदगी के सपने संजोने लगती है लेकिन उससे पहले ही उसके सपने पर ग्रहण लग जाता है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
दरअसल, जोधपुर पुलिस के पास एक ऐसा मामला सामने आया, जिसको सुनकर पैरो तले जमीन खिसक गई. बताया जा रहा है कि यहां पर एक युवक ने अपनी सगाई के बाद ही मंगेतर लड़की से शादी से पहले शारीरिक संबंध (सुहागरात) बना लिए और उसके बाद उसने लड़की के साथ शादी करने से मना कर दिया.
यह हैरान कर देने वाला मामला जोधपुर के रातानाड़ा पुलिस थाने में सामने आया है, जहां एक लड़की ने अपने ही मंगेतर के खिलाफर बलात्कार का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी आरोपी के साथ सगाई हो चुकी थी. उसने 29 नवंबर को मुझे एक गेस्ट हाउस में मिलने के बाद बुलाया और मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिसके बाद उसने मेरे साथ शादी करने से इंकार कर दिया.
लड़की ने कहा कि मंगेतर सगाई के बाद मेरे साथ प्यार का झूठा नाटक करता रहा. मैं उसके असली मकसद को नहीं जान सकी. उसकी बातों में आकर और उस पर यकीन करके उसके बताई जगह पर पहुंच गई. जहां उसने कहा कि अब तो हम पति-पत्नी बनने वाले हैं, इसलिए मुझसे कैसा शरमाना.
लड़का और लड़की के परिवार वालों में दोनों की शादी को लेकर लंबे समय से बातचीत चलती रही, लेकिन युवक ने शादी करने से सिरे से खारिज कर दिया. काफी दिनों तक लड़के की रजामंदी का इंतजार करती रही, लेकिन उसने कह दिया कि वह शादी नहीं करेगा. इसके बाद युवती ने अपने साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला रातानाड़ा थाने में दर्ज करवाया है.
रातानाड़ा पुलिस थाने के एसएचओ लीलाराम ने बताया कि लड़का और लड़की की पिछले साल दो महीने पहले सगाई हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच कई बार मुलाकात हुई और बातचीत होने लगी. अब इसी बीच युवती का आरोप है कि उसके मंगेतर ने उसे झांसे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध लिए और शादी करने से मना कर रहा है.
ये भी पढ़ें –एंटीलिया केस : फडणवीस का दावा- सचिन वाझे छोटा मोहरा, असली खेल कोई और खेल रहा
Download- Local Vocal Hindi News App